फेरारी पेश करेगा कैलिफोर्निया का रिप्‍लेसमेंट

By Ashwani

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार स्‍पोर्ट कारों को पेश करने वाली इटली की प्रमुख कार निर्माता कंपनी फेरारी अपनी लोकप्रिय स्‍पोर्ट कार कैलिफोर्निया के नये रिप्‍लेसमेंट को पेश करने की योजना बना रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी इस नई कार को आगामी जेनेवा मोटर शो के दौरान पेश करेगी।

फिलहाल कंपनी कैलिफोर्निया के इस नये रिप्‍लेसमेंट का सड़कों पर परिक्षण कर रही है, और इस कार के नाम के बारें में अभी आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं साझा की गई है। आपको बता दें कि, कैलिफोर्निया के इस नये रिप्‍लेसमेंट सबसे खास बात ये होगी कि, इसका वजन काफी कम होगा इसमें एल्‍यूमिनियम बॉडी का प्रयोग किया जायेगा।

next gen entry level california coming soon

इसके अलावा इस कार को आधुनिक समय के फेरारी के तकनीकियों से लैस किया जायेगा जैसे कि, एप्‍पल आईओस और सीरी इंटरग्रेशन आदि से इस कार को सजाया जायेगा।

जहां तक एक्‍सटीरियर और इंटीरियर का प्रश्‍न है कंपनी इसमें जरूरी फेरबदल करेगी। लेकिन एक महत्‍वपूर्ण परिवर्तन इस कार के इंजन में होगी। जी हां, कंपनी सन 1980 के बाद पहली बार 3.8 लीटर की क्षमता का वी8 इंजन का प्रयोग कर इस कार को पेश करने जा रही है। जो कि कार को 532 हार्स पॉवर की शक्ति प्रदान करेगा।

फेरारी की इस नई कार से जुड़े हर अपडेट पर हमारी नजरें बनी हुई हैं। आप बस बने रहिये हमारे साथ ड्राइवस्‍पार्क आपको ऑटो वर्ल्‍ड से जुड़ी हर नई जानकारी से अवगत कराता रहेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The next gen Ferrari California, the name of which is not yet known, is still undergoing road testing, but should be production ready in March, in time for a Geneva Motor Show reveal, several reports claim.
Story first published: Saturday, December 28, 2013, 12:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X