दैटसन ने पेश की सबसे सस्‍ती एमपीवी 'गो' प्‍लस

By Ashwani

निसान की लो कॉस्‍ट ब्रांड दैटसन ने दुनिया के सामने एक और सबसे सस्‍ती कार को पेश किया है। इस बार दैटसन ने कोई छोटी हैचबैक कार नहीं बल्कि बेहतरीन एमपीवी कार को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई दैटसन के इस गो प्‍लस एमपीवी को लोगों ने काफी सराहा है।

दैटसन ने हाल ही में देश में अपनी ग्‍लोबल लॉन्चिंग के दौरान बेहतरीन हैचबैक कार 'गो' को पेश किया था। इस बार कंपनी ने अपनी दूसरी बेहतरीन कार एमपीवी दैटसन प्‍लस को लॉन्‍च किया है। कंपनी ने इस एमपीवी को सब 4 मीटर सेग्‍मेंट में तैयार किया है।

जानकारों का मानना है कि अपने आकर्षक लुक और कम कीमत के कारण यह कार देश में कई दिग्‍गज एमपीवी कारों को कड़ी टक्‍कर दे सकती है। तो आइये तस्‍वीरों में देखते हैं, दैटसन के इस नये बेहतरीन एमपीवी गो प्‍लस को।

Datsun Unveils GO Plus MPV; Launch In 2014

कंपनी ने अपनी इस कार को जर्काता में पेश किया है। यह कंपनी की तरफ से गो हैचबैक के बाद गो प्‍लस एमपीवी के तौर पर दूसरा मॉडल है। कंपनी अपने इस कार को अगले वर्ष भारतीय बाजार में पेश करेगी।

Datsun Unveils GO Plus MPV; Launch In 2014

इस एमपीवी की सबसे खास बात इसके भीतर जितना ज्‍यादा स्‍पेश है, इसकी कीमत उतनी ही कम है। जैसा कि निसान ने दैटसन को एक लो कॉस्‍ट कार ब्रांड के तौर पर पेश करने की घोषणा की थी।

Datsun Unveils GO Plus MPV; Launch In 2014

दैटसन गो प्‍लस एक 7 सीटर एमपीवी है। इस कार की लंबाई 3,995 एमएम, चौड़ाई 1,635 एमएम, और उंचाई 1,485 एमएम है। कंपनी इस कार को इंडोनेशिया में लगभग 100 मीलियन इंडोनेशियन मुद्रा यानी की लगभग (5.5 लाख रुपये) भारतीय मुद्रा में पेश करेगी।

Datsun Unveils GO Plus MPV; Launch In 2014

कंपनी ने गो प्‍लस में 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। इसी इंजन का प्रयोग कंपनी के गो हैचबैक कार और निसान माइक्रा में भी किया गया है। हालांकि कंपनी ने इस कार के डीजल वैरिएंट के बारें में अभी कोई घोषणा नहीं की है। इस कार में कंपनी ने 5-स्‍पीड मैनुअल गियर बॉक्‍स का प्रयोग किया है।

Datsun Unveils GO Plus MPV; Launch In 2014

कंपनी ने इस कार इंटीरियर को काफी हद तक अपने हैचबैक कार की ही तरह किया है। कंपनी ने इसके गियर लीवर को डैशबोर्ड में ही अटैच किया है। जिसके कारण फ्रंट रो में ज्‍यादा लेग रूम मिल रहा है। हालांकि कंपनी ने फ्रंट रो में दो सीट का ही प्रयोग किया है लेकिन इस रो में दो वयस्‍क और एक छोटा बच्‍चा आसानी से बैठ सकता है।

Datsun Unveils GO Plus MPV; Launch In 2014

आप तस्‍वीर में देख सकते हैं कि फ्रंट रो में कंपनी ने बेहतरीन स्‍पेश दिया है। हालांकि कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है लेकिन कार वजन आदि को कम रखा है जिससे बेहतर माइलेज प्राप्‍त होगा।

Datsun Unveils GO Plus MPV; Launch In 2014

दूसरे रो में कंपनी ने दो सीट को एक साथ पैक किया है, जिसके कारण बीच में बैठने वाले को हेड रेस्‍ट का लाभ नहीं मिल पायेगा। फिर भी तीन लोग इस पंक्ति में आसानी से बैठ सकते हैं।

Datsun Unveils GO Plus MPV; Launch In 2014

सेकेंड रो के सीट को आप अपनी जरूरत के अनुसार फोल्‍ड कर सकते हैं। आप देख सकते हैं कि तीसरी लाईन में भी दो लोगों को बैठने की व्‍यवस्‍था दी गई है।

Datsun Unveils GO Plus MPV; Launch In 2014

अपने प्राइज सेग्‍मेंट बेहतर स्‍पेश प्रदान करने वाली यह एकमात्र कार है। आप कार के बूट स्‍पेश को भी आसानी से देख सकते हैं। कार के भीतर स्‍पेश के मामले में यह कार मारुति सुजुकी एरटिगा को कड़ी टक्‍कर देती है।

Datsun Unveils GO Plus MPV; Launch In 2014

रियर व्‍यू में कंपनी ने बेहतरीन टेल लाईट और आकर्षक गो प्‍लस बैच का इस्‍तेमाल किया है। आगे देखें इस कार का बेहतरीन वीडियो।

इस कार का बेहतरीन वीडियो।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Datsun GO+ MPV was unveiled in Jakarta yesterday. The new Datsun MPV will be launched next year. Datsun GO+ MPV is a sub-4 meter MPV with a price of less than 6 lakhs.
Story first published: Wednesday, September 18, 2013, 12:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X