देश के युवाओं को पसंद हैं ये कारें

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार दिनों-दिन प्र‍गति कर रहा है। एक समय था जब किसी भी नई कार को पेश होने में वर्षो लग जातें थें, इतना ही नहीं उनके नये अपडेट वर्जन को 4 से 5 साल बाद बाजार में उतारा जाता था। लेकिन आज समय बदल गया है, समय की रफ्तार, युवाओं के रोज बदलते ट्रेंड का पूरा असर न केवल फैशन पर हावी है बल्कि देश के ऑटोमोबाइल बाजार पर भी इसका पूरा असर देखने को मिल रहा है।

यही कारण है कि देश में वाहन निर्माता आपसी प्रतिद्वंदिता के चलते नित नये मॉडलों को बाजार में उतार रहें हैं। कुल मिलाकर देश के ऑटोमोबाइल बाजार में आई इस क्रांति का एक मुख्‍य कारण युवा भी है। सभी वाहन निर्माता युवाओं को ही अपना लक्ष्‍य बना रहें हैं क्‍योंकि युवा न केवल कम समय में आधुनिकता और बेहतरीन फीचर्स को आसानी से स्‍वीकार कर लेता है बल्कि समयानुसार उसमें परिवर्तन के लिए भी तैयार रहता है।

इस बार ड्राइवस्‍पार्क ने भी युवाओं के बीच एक सर्वेक्षण किया। जिसमें कई युवक-युवतियों ने हिस्‍सा लिया। इस सर्वेक्षण के अनुसार हमने उन टॉप 10 कारों को चुना है जिसे युवा पसंद करतें हैं और या तो वो इन कारों से फर्राटा भरते हैं या फिर खरीदने की तैयारी में हैं।

देश के युवाओं की पसंदीदा कारें

देश के युवाओं की पसंदीदा कारें

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में आई क्राति में देश के युवाओं का एक अहम योगदान है। ड्राइवस्‍पार्क टीम ने एक सर्वेक्षण किया, जिसमें देश के युवाओं ने सबसे ज्‍यादा इन कारों को पसंद किया। नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करें और जाने देश के यवाओं की पसंद।

शेवरले की शानदार हैचबैक बीट

शेवरले की शानदार हैचबैक बीट

दुनिया की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स की सब ब्रांड शेवरले की शानदार हैचबैक कार बीट को देश के युवा काफी पसंद कर रहें हैं। बेहद ही आकर्षक स्‍पोर्टी लुक और बेहद ही शानदार माइलेज के कारण यह कारण युवाओं की पहली पसंद बनी हुई है। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 3.8 लाख रुपये से लेकर 5.84 लाख रुपये तक है।

मारूति सुजुकी स्विफ्ट

मारूति सुजुकी स्विफ्ट

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी की शानदार हैचबैक कार स्विफ्ट को भारतीय युवा काफी हद तक पसंद कर रहें हैं। कंपनी ने बीते वर्ष 2011 में इस कार का डीजल संस्‍करण्‍ पेश किया था। जिसे आशातित सफलता हासिल हुई जिसके चलते इस कार की वेटिंग लिस्‍ट काफी बढ़ गई। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 4.48 लाख रुपये से लेकर 6.8 लाख रुपये तक है।

निसान की शानदार सिडान कार सन्‍नी

निसान की शानदार सिडान कार सन्‍नी

जापानी कार निर्माता कंपनी निसान ने बीते वर्ष अपनी मिड लेवल सिडान कार निसान सन्‍नी को पेश किया था। इस कार ने अपने बेहतरीन स्‍पेश, लग्‍जरी लुक और आकर्षक कीमत के चलते युवाओं के बीच जल्‍द ही खास पहचान बना ली है। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 5.93 लाख रुपये से लेकर 8.93 लाख रुपये तक है।

टोयोटा की दमदार फार्चूनर

टोयोटा की दमदार फार्चूनर

जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा एक अर्से से भारतीय सड़कों पर फर्राटा भर रही है। बेहद ही दमदार इंजन क्षमता और आकर्षक एसयूवी लुक के कारण यह युवाओं को खासी पसंद है। जैसा कि देश में एसयूवी वाहनों की मांग में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है इस कार ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सर्वेक्षण के दौरान कई युवाओं ने इस एसयूवी को अपन पहली पसंद बताया है। भारतीय बाजार में इस एसयूवी की कीमत 20.79 लाख रुपये से लेकर 21.93 लाख रुपये तक है।

महिन्‍द्रा का चीता एक्‍सयूवी 500

महिन्‍द्रा का चीता एक्‍सयूवी 500

देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा ने बीते वर्ष देश में अपनी पहली ग्‍लोबल एसयूवी एक्‍सयूवी 500 को पेश किया था। युवाओं को यह एसयूवी अपने खास लुक और वर्षो के महिन्‍द्रा के विश्‍वास के चलते खासी पसंद है। भारतीय बाजार में इस एसयूवी की कीमत 11.71 लाख रुपये से लेकर 14.28 लाख रुपये तक है।

ह्युंडई की शानदार एलेंट्रा

ह्युंडई की शानदार एलेंट्रा

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्युंडई ने वर्ष 2012 में एक बार फिर से एलेंट्रा का सफर शुरू किया है। इस बार एलेंट्रा में कंपनी ने अपनी आधुनिक फ्लुडिक डिजाइन का प्रयोग किया है। यह कार युवाओं को खासी पसंद आ रही है। लग्‍जरी कार सेग्‍मेंट में यह कार बेहद ही आकर्षक है। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 12.52 लाख रुपये से लेकर 15.86 लाख रुपये तक है।

होंडा का हैचबैक जैज

होंडा का हैचबैक जैज

देश के युवाओं को ज्‍यादा माइलेज और कम कीमत वाली हैचबैक कारों के अलावा प्रीमियम हैचबैक कारों का भी खुब शौक है। जापानी कार निर्माता कपंनी होंडा की बेहतरीन हैचबैक कार होंडा जैज को भी इस सर्वेक्षण में कई युवाओं ने बपनी पहली पसंद बताया है। इस कार की भारतीय बाजार में कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 6.6 लाख रुपये तक है।

रेनाल्‍ट की शानदार डस्‍टर

रेनाल्‍ट की शानदार डस्‍टर

फ्रैंच वाहन निर्माता कंपनी रेनाल्‍ट ने हाल ही में अपनी पहली एसयूवी डस्‍टर को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से लबरेज यह एसयूवी काफी लोकप्रिय हो रही है। इस एसयूवी की सबसे खास बात रेनाल्‍ट का इंजन और आकर्षक कीमत है। भारतीय बाजार में इस एसयूवी की कीमत 7.19 लाख रुपये से लेकर 11.29 लाख रुपये तक है।

होंडा की चहेती सिटी

होंडा की चहेती सिटी

होंडा सिटी एक अर्से से देश में शानदार प्रदर्शन कर रही है। होंडा की यह कार कई बार बेस्‍ट सेलिंग मिड लेवल सिडान कार‍ का तमगा भी अपने नाम कर चुकी है। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 7.26 लाख रुपये से लेकर 10.52 लाख रुपये तक है। देश को इस कार के डीजल संस्‍करण का इंतजार है। उम्‍मीद है कि होंडा इस वर्ष देश की सड़क पर सिटी के डीजल संस्‍करण को पेश करे।

ह्युंडई वेरना

ह्युंडई वेरना

सबसे आख्रिरी में हम बात करेंगे ह्युंडई वेरना की। खास फ्लुडिक डिजाइन और दमदार इंजन क्षमता से लबरेज यह मिड लेवल सिडान युवाओं को काफी भा रही है। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 7.12 लाख रुपये से लेकर 11.27 लाख रुपये तक है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Carmakers have reaslised the average age of a car buyer has come down drastically and are now developiung cars aimed squarely at the youth. Here are the top 10 cars liked by the youth as per a survey by Drivespark.com
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X