खरीदें अपनी ड्रीम कार, ड्रीमर्स देगा पैसे

By Ashwani

हर किसी की दिली ख्‍वाहिश होती है कि, वो हवा से बातें करती अपनी ड्रीम कार में सड़क पर फर्राटा भरे। लेकिन इस महंगाई के दौर में शायद हर किसी का सपना पूरा होना आसान नहीं दिख रहा है। दिन भर की भाग दौड़ के बाद, बच्‍चों के स्‍कूल की फीस, हॉउस लोन की ईएमआई, घर का दैनिक खर्च इस कदर जेब पर भारी है कि सपनों को पूरा करने का बजट ही नहीं बन पाता है, लेकिन फिर भी कोई सपने देखना बंद नहीं करता है, आखिर हम भारतीय हैं।

कुछ करने से पहले उनके बारें में गहन विचार करना, कल्‍पना की भारी उड़ान भरना जैसे हमारे जेहन में बसा हुआ है। हर कोई आज एक अदद कार की फिराक में है, लेकिन क्‍या सभी का यह सपना सच हो पायेगा? आप क्‍या सोच रहें हैं? यदि आपको यह थोड़ा कठिन लग रहा रहा है, तो आइये हम आपकी मुश्किल आसान कर देते हैं। जी हां, अब आपके सपनों को पूरा करने हमारे बीच आ चुका है ड्रीमर्स।

जैसा कि आपको नाम से इस बात का आभास हो गया होगा कि इसकी नींव ही आपके सपनों को पूरा करने के लिये रखी गई है। खैर हम ज्‍यादा भूमिका न बनाते हुये सिधे मुद्दे की बात पर आते हैं। ड्रीमर्स मीडिया एंड एडवर्टाइजिंग लिमिटेड, एक ऐसी कंपनी है जो कि आपको अपने ड्रीम कार को खरीदने में पूरी मदद करेगी।

आप सोच रहें होंगे कि आपकी कार की कीमत ड्रीमर्स क्‍यों देगी भला, इस बारें में ड्रीमर्स मीडिया एंड एडवर्टाइजिंग लिमिटेड की डॉयरेक्‍टर (सेल्‍स एंड मार्केटिंग) शिवानी लोरॉय और वाईस प्रेसिडेंट (सेल्‍स) सिद्धार्थ राय से हुये एक्‍सक्‍लूसिव इंटरव्‍यू ने कंपनी की अपनी इस पूरी योजना और उद्देश्‍यों के बारें में बताया।

क्‍या करती है ड्रीमर्स मीडिया एंड एडवर्टाइजिंग लिमिटेड ?

सामान्‍यत: एडवर्टाइजिंग कंपनियों का काम होता है किसी भी उत्‍पाद को बाजार में प्रचारित करना, इस कंपनी की भी योजना कुछ हद तक वैसी ही है। लेकिन ड्रीमर्स मीडिया एंड एडवर्टाइजिंग लिमिटेड अपनी इस योजना में एक बड़ा परिवर्तन यह है कि, यह कंपनी आपको आपकी कार खरीदने में पूरी तरह से आर्थिक मदद देगी।

कैसे काम करती है, यह कंपनी ?
ड्रीमर्स एक एडवर्टाइजिंग कंपनी है, जो कि आपके द्वारा खरीदे हुये कार में विभिन्‍न कंपनियो के उत्‍पादों का स्‍टीकर के माध्‍यम से प्रचार करेगी। इसके बदले उक्‍त उत्‍पाद कंपनियां ड्रीमर्स की खास ग्राहक होंगे और वो ड्रीमर्स को इस विज्ञापन हेतु पैसे देंगे और ड्रीमर्स आपके कार के लिये पैसे देगा।

कैसे प्राप्‍त करेंगे अपनी कार ?
इसके लिये ग्राहक को केवल कार की एक्‍सशोरूम कीमत की 25 प्रतिशत तक डाउनपेमेंट देना होगा। जिसके बाद कंपनी अगले तीन वर्ष तक आपकी कार का ईएमआई खुद भरेगी, उसके बाद के दो वर्ष की ईएमआई कार मालिक को वहन करना होगा।

कैसी कारें आप खरीद सकते हैं ?
यह एक ऐसा सवाल है जो सबके दिमाग में पहले आयेगा, दरअसल आपको बता दें कि, कंपनी की निति के अनुसार ग्राहक अधिकतम 6 लाख रुपये तक की कार इस योजना के अन्‍तर्गत खरीद सकता है। यानी की यदि आप 6 लाख रुपये की कार खरीदते हैं, तो आपको इसके 25 प्रतिशत के अनुसार लगभग 1.5 लाख रुपये बातौर डाउनपेमेंट कार डीलर को देने होंगे। इसके बाद आपकी कार के लिये ड्रीमर्स 5 वर्ष तक की ईएमआई तय करेगा, जो अधिकतम 7,500 रुपये के आस-पास होगा। ड्रीमर्स तीन वर्षो तक आपकी कार की ईएमआई खुद भरेगी और आगे के दो वर्षो की ईएमआई आपको खुद जमा करनी होगी।

इस योजना की प्रणाली क्‍या होगी ?
आपको अपनी मनपसंद कार, जो कि लगभग 6 लाख रुपये से कम कीमत की होनी चाहिये उसका चयन करना होगा। उसके बाद आप अपने कार डीलर के पास जायेंगे जहां पर ड्रीमर्स के बारें में आपको डीलर से सीधे जानकारी दी जायेगी। इस दौरान आप को कार की कीमत का महज 25 प्रतिशज डाउनपेमेंट के तौर पर डीलर को देना होगा और आप अपनी मनपसंद कार के मालिक होंगे।

ड्रीमर्स क्‍या करेगी ?
ड्रीमर्स आपकी उस कार में पर एक विज्ञापन जो कि स्‍टीकर की तरह होगा उसका प्रयोग करेगी। जो कि कार के साईड में 40 से 60 प्रतिशत तक लगाया गया होगा। इसके लिये कंपनी कार के रियर बोनट का भी प्रयोग कर सकती है। ड्रीमर्स का मानना है कि कंपनी आपकी कार की खुबसूरती का पूरा ख्‍याल रखेगी। इसके अलावा यह स्‍टीरि एक ऐसे मटैरियल से लगाया जायेगा जिससे कि आसानी से तीन वर्ष के बाद इस स्‍टीकर को हटा सकते हैं और कार की बॉडी कहीं से भी क्षतिग्रस्‍त नहीं होगी।

कैसा होगा विज्ञापन ?
यह सवाल भी आपके दिमाग में जरूर आया होगा कि, आखिर विज्ञापन कैसा होगा ? इस बारें में शिवानी से पुछा गया तो उन्‍होनें बताया कि चूकि हमारी यह योजना एक पैसेंजर कार के लिये है तो हम पारिवारिक माहौल का पूरा ख्‍याल रखेंगे। मसलन हम कार पर किसी भी प्रकार का ऐसे विज्ञापन का प्रयोग नहीं करेंगे जो कि समाज में आपकी छवि को खराब करेगा। मसलन कंपनी किसी भी प्रकार के अंडरगार्मेंट्स, सिगरेट, निरोध, शराब आदि का विज्ञापन आपकी कार पर नहीं लगायेगी।

किन-किन शहर के लोग उठा सकेंगे लाभ ?
फिलहाल कंपनी दिल्‍ली, मुंबई, चेन्‍नई, पूणे और बैंगलूरू में अपनी इस योजना की शुरूआत कर रही है। कंपनी निकट भविष्‍य में देश के 40 शहरों में अपनी शाखा की शुरूआत करेगी और अपने व्‍यापार को विस्‍तार देगी।

 खरीदें अपनी ड्रीम कार, ड्रीमर्स देगा पैसे

खरीदें अपनी ड्रीम कार, ड्रीमर्स देगा पैसे

ड्रीमर्स एक पूणे बेस्‍ड कंपनी है। इसके अलावा भारत में ही नहीं बल्कि विश्‍व बाजार में ऐसा पहली बार है जब किसी कंपनी ने पैसेंजर कार सेग्‍मेंट में इस तरह की योजना की शुरूआत की है।

खरीदें अपनी ड्रीम कार, ड्रीमर्स देगा पैसे

खरीदें अपनी ड्रीम कार, ड्रीमर्स देगा पैसे

इंटरव्‍यू के दौरान ड्रीमर्स मीडिया एंड एडवर्टाइजिंग लिमिटेड की डॉयरेक्‍टर (सेल्‍स एंड मार्केटिंग) शिवानी लोरॉय।

खरीदें अपनी ड्रीम कार, ड्रीमर्स देगा पैसे

खरीदें अपनी ड्रीम कार, ड्रीमर्स देगा पैसे

खरीदें अपनी ड्रीम कार, ड्रीमर्स देगा पैसे

खरीदें अपनी ड्रीम कार, ड्रीमर्स देगा पैसे

 खरीदें अपनी ड्रीम कार, ड्रीमर्स देगा पैसे

खरीदें अपनी ड्रीम कार, ड्रीमर्स देगा पैसे

Most Read Articles

Hindi
English summary
Consumers who wish to purchase a car through Dreamers can avail of the offer by paying a 25% down payment with EMI tenure of 5 years. Dreamers will pay the EMIs for the first three years while the consumer will make the payments for the last two years; in return Dreamers will utilize 40 – 60 % of the customer’s car space.
Story first published: Wednesday, July 17, 2013, 19:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X