ऑडी पेश करेगा सस्‍ती क्‍यू 3

भारतीय बाजार में लग्‍जरी कार मार्केट में सफलता के बुलंद झंडे गाड़ने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी ऑडी, देश में मर्सडीज बेंज ए-क्‍लॉस और बीएमडब्‍लू एक्‍स1 को एक बार फिर से कड़ा झटका देने के लिये अपनी बेहतरीन कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी क्‍यू3 के नये संस्‍करण को पेश करने जा रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी ऑडी क्‍यू3 को आगामी 19 अगस्‍त को बाजार में पेश करेगी।

Amazing! जेट विमान से भी तेज हवा में उड़ता है यह इंसान

ऑडी की इस छोटी एसयूवी ने देश में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने ऑडी क्‍यू 3 के स्‍पोर्टी अवतार को बाजार में उतारने की योजना बनाई है, इस कार को खासकर भारतीय सड़कों को ध्‍यान में रखकर तैयार किया गया है। इस समय भारतीय बाजार में जर्मनी की तीनों कंपनियों ऑडी, बीएमडब्‍लू और मर्सडीज बेंज के बीच बजट एसयूवी पेश करने की लड़ाई चल रही है।

पहले बीएमडब्लू ने अपनी एक्‍स1 पेश की, फिर ऑडी ने क्‍यू3 और हाल ही में मर्सडीज बेंज ने अपनी सबसे सस्‍ती कार ए-क्‍लॉस को बाजार में उतारा है। इन तीनों कारों के बीच प्रतिस्‍पर्धा की दौड़ एक बार फिर से बढ़ने जा रही है। ऑडी क्‍यू3 कंपनी की तरफ से बेची जाने वाली सबसे बेहतरीन एसयूवी वाहनों में से एक है, अब चूकी इसका स्‍पोर्टी वर्जन आ रहा है तो इसकी मांग और भी बढ़ जायेगी।

Photos• आधे लोगों ने किया कार में सेक्‍स

इस समय ऑडी क्‍यू3 की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 31 लाख रुपये (एक्‍सशोरूम दिल्‍ली) से शुरू होती है। अभी तक यह एसयूवी कंपनी के औरंगाबाद में असेम्‍बल की जाती थी, लेकिन कंपनी अब अपने इस एसयूवी की कीमत को कम से कम करने के लिये इस कार निर्माण भारत में ही करेगी ताकि यह कार कम कीमत में भारतीय ग्राहकों को मिल सके।

audi

इसके अलावा कंपनी इस कार की कीमत में कटौती करने के लिये, कंपनी इसके फीचर्स में भी कुछ कमी कर रही है। जैसे कि नई ऑडी क्‍यू 3 में आपको डेटाईम रनिंग लाईट्स, पावर्ड फ्रंट पैसेंजर सीट, सीट मेमोरी, जेनॉन हेडलैम्‍प, सेटेलाईट नेगिवेशन, सनरूफ, रिवर्स रियर कैमरा आदि इस कार में नहीं मिलेगा। इन्‍ही फीचर्स को हटाने के बाद इस एसयूवी की कीमत में लगभग 9 से 10 लाख रुपये तक की कटौती की जा सकेगी।

इतना ही नहीं, ऑडी की इस योजना से मर्सडीज बेंज ए-क्‍लॉस और बीएमडब्‍लू एक्‍स 1 को कड़ा झटका भी लग सकता है। क्‍योंकि भारतीय बाजार में हर कोई एक लग्‍जरी कार का मालिक बनना चाहता है लेकिन उंची कीमत के कारण वो इससे वंचित रह जाता है। लेकिन ऑडी अपनी नई क्‍यू3 के सहारे आम ग्राहकों को भी लग्‍जरी कार मालिक बनने का पूरा मौका दे रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Audi Q3 Sport budget crossover for India will be launched on Audust 19th. Audi Q3 Sport will be manufactured in India and have front wheel drive.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X