ऑडी ए8एल इंडिया दुबई में हुई लॉन्‍च

By Saroj Malhotra

ऑडी अपने खास मॉडल को भारत में ले आई है। भारत के लिए ऑडी ए8एल को एक खास आयोजन में दुबई में लॉन्‍च किया गया। ऑडी ए8एल ऑडी की सबसे ज्‍यादा लक्‍जरी मुख्‍यधारा की सेडान है। इसमें हाथ से तराशे गए इंटीरियर और नवीनतम तकनीक के साथ ही कई कस्‍टमाइज विकल्‍प मौजूद हैं।

ऑडी इंडिया के अध्‍यक्ष जो किंग ने लॉन्‍च के मौके पर कहा कि "मुझे यकीन है कि इस कार के साथ हम बाजार में अपनी पकड़ को और मजबूत करेंगे। उन्‍होंने कहा कि ऑडी ए8एल भारत में लक्‍जरी पसंद करने वालों को शानदार आराम, लाजवाब कलाकारी, हल्‍का वजन और नवीनतम तकनीक का मेल है। जो, पूरी तरह से ब्रांड की फिलॉसफी फोश्प्रोंग डाश टेश्निक को पूरी तरह प्रदर्शित करती हैं।"

audi a8l launch

ऑडी ए8एल में अनंत कस्‍टमाइजेशन विकल्‍प मौजूद हैं, जिनमें 111 एक्‍सटीयिर कलर में से चुनने का विकल्‍प, लैदर सीटों के रंग के 23 विकल्‍प, 27 कस्‍टमाइज पार्टस और 12 वुडन इनलेस शामिल हैं। ग्राहक अपनी पसंद से सबसे मजबूत लोगो, डोर सिल ट्रिम और खास फोल्डिंग टेबल भी लगवा सकेंगे।

ऑडी ए8एल भारत में ऑडी का बिकने वाला अकेला मॉडल है जिसमें कंपनी के मैट्रिक्स हेडलैंप लगे हुए हैं, जो शानदार 966,105,422 अलग-अलग प्रकाश विन्‍यास देते हैं। इसमें हेडलाइट सिस्‍टम सामने से या पीछे से आ रहे वाहनों के हिसाब से प्रतिक्रिया देता है। और यदि सड़क पर अच्‍छी रोशनी हो, तो यह अपने आप बंद भी हो जाता है। बारिश होने पर भी आप इसकी मदद से आसानी से देख सकते हैं।

सीट वेंटिलेशन और पांच प्रोग्राम्‍स में मसाज फंक्‍शन जैसे विकल्‍प इसके आराम और सुविधा को कई गुना बढ़ा देते हैं। इसके साथ ही अनुकूलक एयर सस्‍पेंशन के साथ ऑडी ड्राइव सलेक्‍ट, पिछली सीट पर एक्‍सीक्‍यूटिव पैकेज का विकल्‍प, बैंग एंड ऑलूफसन सराउंड सिस्‍टम, पार्किंग में मदद करने वाला सिस्‍टम, सराउंड व्‍यू कैमरा, पेनोरेमिक सनरूफ, एयर आयोनाइजर, हैड-अप डिस्‍प्‍ले, ऑडी वायरलैस इंटरनेट एक्‍सेस आदि कमाल के फीचर्स शामिल हैं।

new audi a8l launch

ऑडी ए8एल इंजन के तीन विकल्‍पों के साथ आएगी। इनमें एक पेट्रोल और दो डीजल इंजन के विकल्‍प होंगे। पहली में वी8 4.0 टीएफएसआई इंजन जो 435 हॉर्सपावर की शक्ति देगा। दूसरा 3.0 टीडीआई इंजन जो 250 हॉर्सपवार की शक्ति देगा। और तीसरा 4.2 टीडीआई जो 385 हॉर्सपावर की ताकत मुहैया कराएगा। 4.2 टीडीआई इंजन की शक्ति 35 हॉर्सपार अधिक है। वहीं 4.0 टीएफएसआई की शक्ति 15 बीएचपी ज्‍यादा है। वहीं 3.0 टीडीआई का टॉर्क 30 एनएम बढ़ाया गया है और इसकी माइलेज भी 20 फीसदी अधिक की गयी है। 4.0 टीएफएसआई का इंजन ऑडी ए8एल को 0 से 100 की रफ्तार तक महज 4.6 सेकेण्‍ड में पहुंचा देता है। इसमें आठ स्‍पीड का टिपट्रोनिक यूनिट ट्रांसमिशन लगा है।

ऑडी ए8एल की दिल्‍ली में एक्‍स शोरूम कीमत 1 करोड़ 12 लाख 95 हजार और महाराष्‍ट्र में एक करोड़ 11 लाख 43 हजार रुपये से शुरू होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Audi A8L launched in India for a starting price of Rs 1.12Cr. The Audi A8L for India was launched in a special event held in Dubai.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X