2017 Mercedes E-Class हुई भारत में लॉन्च, कीमतें 56.15 लाख से शुरू

देश में ये कारें केवल लांग ब्हीलबेस में ही उपलब्ध हैं।

By Deepakkumar

भारत में लॉन्च 2017 Mercedes E-Class लॉन्च हो गई है। आपको बता दें कि मर्सीडिज बेन्ज इ-क्लास की लांग ब्हीलबेस(LWB) की कीमत 56.15 से शुरू है।

2017 Mercedes E-Class हुई भारत में लॉन्च, कीमतें 56.15 लाख से शुरू

आपको बता दें कि पांचवें जनरेशन की ये कारें भारत में पेट्रोल और डीजल वर्जन दोनों में मिल रही है। मुम्बई के शो-रूम्स में E200 की कीमत 56.15 लाख जबकि E350d की कीमत 69.47 लाख है।

2017 Mercedes E-Class में विशेष

2017 Mercedes E-Class में विशेष

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि मर्सिडिज की ये कारें पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में उपलब्ध है। इस कार में Comfort, Sport and Sport Plus के तीन ड्राइविंग मॉडल उपलब्ध हैं। इस नई कार में संस्पेंशन फीट है जिसकी सवारी शानदार होगी और यह भारत के उबड़-खाबड़ मार्गों पर भी बेहतरीन ढंग से कार्य करेगी।

पेट्रोल वर्जन

पेट्रोल वर्जन

Mercedes E200 के पेट्रोल वर्जन में 2.0 लीटर का टर्बोचार्जेज इंजन और 4-सिलेंडर इंजन से लैस है। इसकी स्पीड 240/घंटा तक है। इसमें 181बीएचपी की पॉवर और 300एनएम की टोंक है।

डीजल वर्जन

डीजल वर्जन

Mercedes E-Class E350d में 3.0 लीटर का टर्बोचार्जेज इंजन और 6-सिलेंडर इंजन से लैस है। इसकी स्पीड 250/घंटा तक है। इसमें 254बीएचपी की पॉवर और 620एनएम की टोंक है।

2017 Mercedes E-Class Dimensions

2017 Mercedes E-Class Dimensions

भारत में लॉन्च हुई नई मर्सिडीज ई क्लास सबसे लंबी कार व्हीलबेस संस्करण (V213) है। इसकी बिक्री अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में की जाएगी। इसकी लेंथ 5,065एम, विथ 1,860, हाइट1,467एमएम, और व्हीलबेस 3,079 है।

डिजाइन

डिजाइन

Mercedes E-Class देखने में एस-क्लास और सी-क्लास के समान लगती है। आगे से अंत की ओर यह नुकीली और जंगला है। कुल मिलाकर यह कार देखने पर शानदार लगती है।

Safety Features

Safety Features

Mercedes E-Class की यह कार 7 एयरबैग, प्रीसेफ, एबीएस इबीजी के साथ और एक्टिव पार्किंग एसिस्ट के साथ आ रही है। इसमें एक्टिव ब्रेक लाइट के साथ 360-डिग्री कैमरा सिस्टम भी है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #mercedes benz
English summary
2017 Mercedes E-Class Launched In India. The all-new E-Class is available only in the long-wheelbase form in the country.
Story first published: Tuesday, February 28, 2017, 17:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X