अपनी इन नई Hybrid कारों के जरिए भारत के मार्केट को हिट करेगी Hyundai, जानिए क्या-क्या होगा खास?

हुंडई भारत के बाजार पर अपनी नजर गड़ाए हुए है और वह साल 2018 के ऑटो इक्सपो में अपनी Hyundai Ioniq को लॉन्च करने जा रही है।

By Deepakkumar

दक्षिण कोरिया की मशहूर कार निर्माता कम्पनी हुंडई साल 2018 में अपनी हाइब्रिड गाड़ियों को लॉन्च करने के लिए अपनी कमर कस रही है। आपको बता दें कि कम्पनी ने अपनी सबसे बेस्ट हाइब्रिड कार का निर्माण कर रही है और वह इस गाड़ी को साल 2018 में लोगों से रूबरू करवा देगी। यह एसयूवी और कॉम्पैक्ट कार से कुछ हल्का मगर उसका मिला जुला संस्करण होगा।

अपनी इन नई Hybrid कारों के जरिए भारत के मार्केट को हिट करेगी Hyundai, जानिए क्या-क्या होगा खास?

खबरों के मुताबिक खुद को भारत में स्थापित करने के लिए हुंडई भारत में कम पोल्यूशन क्रिएट करने वाली गाड़ियों को लॉन्च कर रहा है। इससे उसे भारत सरकार से भी काफी फायदा मिलेगा। हुंडई की लॉनिक मॉडल भी इसी एक कांस्पेट का एक हिस्सा है।

अपनी इन नई Hybrid कारों के जरिए भारत के मार्केट को हिट करेगी Hyundai, जानिए क्या-क्या होगा खास?

भारत में बिकने जा रही हुंडई कॉनिक कम्पिटली नोक्ड डाउन (CKD) यूनिट से युक्त होगी और इसी के जैसी एक और गाड़ी टोयोटा Prius की कीमत दिल्ली के शोरूम के 39 लाख होगी।

अपनी इन नई Hybrid कारों के जरिए भारत के मार्केट को हिट करेगी Hyundai, जानिए क्या-क्या होगा खास?

इस बारे में हुंडई इंडिया के मैनेजिंग डाइरेक्टर और सीइओ (इंडिया) Y K Koo का कहना है कि हुंडई की यह कार कॉम्पैक्ट कारों और एसयूवी से कुछ हल्की होगी। उन्होंने कहा कि हाइब्रिड गाडियों की एक पूरी श्रृंखला शुरू करने पर बड़े पैमाने पर विक्रेताओं के लिए महंगा हो जाएगा।

अपनी इन नई Hybrid कारों के जरिए भारत के मार्केट को हिट करेगी Hyundai, जानिए क्या-क्या होगा खास?

मौजूदा हाइब्रिड वाहनों पर सरकार की एक्साइड ड्यूटी 12.5 है जो कि छोटी कारों के आधार पर ही पे किया जा रहा है। यह शुल्क वैकल्पिक ईंधन वाहनों को बढ़ावा देती हैं, जबकि परंपरागत कारों और एसयूवी पर 24 से 30 प्रतिशत का शुल्क प्रोडक्ट की ओर आकर्षित करता है।

अपनी इन नई Hybrid कारों के जरिए भारत के मार्केट को हिट करेगी Hyundai, जानिए क्या-क्या होगा खास?

खबरों के मुताबिक हुंडई साल 2017 से लेकर 2020 तक में कुल मिलाकर 8 प्रोडक्ट को भारत में ला सकती है, जिनमें तीन तो बिल्कुल नए होंगे। जबकि अन्य वाहन फेसलिफ्टेड वर्जन के होंगे।

अपनी इन नई Hybrid कारों के जरिए भारत के मार्केट को हिट करेगी Hyundai, जानिए क्या-क्या होगा खास?

फिलहाल इस वक्त हुंडई साल 2017 में अपनी Verna को भारत में लॉन्च करने जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #hyundai
English summary
Hyundai is eyeing the hybrid car market in India and will launch the Hyundai Ioniq during the 2018 Auto Expo.
Story first published: Monday, March 6, 2017, 13:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X