जेनेवा मोटर शो से पहले लीक हुई Honda Civic Type R की यह जानकारी

जेनेवा मोटर शो में अधिकारिक रुप से पेश होने जा रही होण्डा की नई कार सिविक टाइप आर की फोटो लीक हो गई है।

By Deepakkumar

आगामी जेनेवा इंटरनेशनल मोटर शो दुनिया भर के कार निर्माताओं और विक्रेताओं के लिए एक खास प्लेफार्म होता है जहां वे अपनी कारों के कांसेप्ट को दुनियाभर के कार चहेतो के सामने पेश करते हैं। इन्हीं कारों में से एक कार होंडा की सिविक टाइप आर भी है, जिसे शो में पेश किया जाना है।

जेनेवा मोटर शो से पहले लीक हुई Honda की Civic Type R की यह जानकारी

लेकिन अब खबर यह है कि यह कार जेनेवा शो में पेश होने से पहले ही चर्चा में आ गई है। दरअसल इस कार की फोटोज लीक हो गई हैं, जिससे इस कार के बारे में काफी कुछ जानकारी प्राप्त हो रही है। कहा जा रहा है कि यह कुछ वैसी ही दिख रही है जैसा कि पिछले साल पेरिस के मोटर शो में देखने को मिला था।

जेनेवा मोटर शो से पहले लीक हुई Honda की Civic Type R की यह जानकारी

लीक हुए इस इमेज के मुताबिक होंडा सिविक टाइप आर का डिजाइन पिछले साल की कार से काफी सेम है। इसका पिछला हिस्सा काफी एग्रेसिव लग रहा है। हालांकि इसका पीछे का भाग काफी अलग भी दिखाई पड़ रहा है।

जेनेवा मोटर शो से पहले लीक हुई Honda की Civic Type R की यह जानकारी

खबरों के मुताबिक आगामी होंडा सिविक टाइप आर के पहले ही इस जापानी कार निर्माता ने एक 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन की पुष्टि की है, लेकिन उसने किसी भी प्रदर्शन के आंकड़े खुलासा नहीं किया है। यह कार 6स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आ रहा है।

जेनेवा मोटर शो से पहले लीक हुई Honda की Civic Type R की यह जानकारी

बता दें कि इस नई होंडा सिविक टाइप आर का निर्माण इसी साल स्वीडन के संयंत्र में शुरू हो जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #honda
English summary
The new Honda Civic Type R photos have surfaced before the carmaker’s official debut at the upcoming Geneva Motor Show.
Story first published: Monday, March 6, 2017, 18:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X