ग्राउंड रिपोर्ट : फॉक्सवैगन की ऐसी सेडान कार, भारत में पहली बार!

फॉक्सवैगन ने भारत में अपनी पहली कॉम्पैक्ट सेडान कार को आज दिल्ली में लॉन्च कर दिया। दिल्ली आॅटो एक्सपो 2016 की पूर्व संध्या पर आयोजित हुए इस इवेंट से पेश है ड्राइवस्पार्क की ग्राउंड रिपोर्ट।

इसे भी पढ़ें : भारत में लॉन्च हुई जगुआर की यह लग्जरी कार

भारतीय बाजार में जून 2016 से

भारतीय बाजार में जून 2016 से

इस कार का नाम लेटिन शब्द एमो से लिया गया है, जिसका अर्थ है मुझे पसंद है। इसे भारतीय बाजार में बिक्री के लिए जून 2016 से उतारा जाएगा।

2016 में शोकेस किया जाएगा

2016 में शोकेस किया जाएगा

इसे दिल्ली आॅटो एक्सपो 2016 में शोकेस किया जाएगा। कंपनी ने अभी इसकी कीमत पर से परदा नहीं उठाया है।

इंजन और गियरबॉक्स

इंजन और गियरबॉक्स

एमियो पेट्रोल व डीजल वैरिएंट के साथ आएगी। इसके पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर क्षमता वाला 3 सिलिंडर इंजन होगा जबकि डीजल वर्जन में 1.5 लीटर क्षमता वाला 4 सिलिंडर इंजन होगा। पेट्रोल वर्जन 104 बीएचपी जबकि डीजल वर्जन 89 बीएचपी की ताकत देगा। पेट्रोल वर्जन 175 Nm का टॉर्क उत्पन्न करेगा जबकि डीजल वर्जन 230 Nm टॉर्क उत्पन्न करेगा।

एवरेज

एवरेज

पेट्रोल वर्जन 16.47 किलोमिटर प्रति लीटर का एवरेज देगी जबकि डीजल वर्जन एमियो कार 20.14 किलोमीटर प्रति लीटर तक का एवरेज देने में सक्षम होगी। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगा होगा।

सुरक्षा

सुरक्षा

सुरक्षा के लिहाज से इसमें एंटी ब्रेकिंग सिस्टम व डुअल बैग लगाए गए हैं। इसमें बूट स्पेस काफी ज्यादा है जो कि इसे खास बनाता है।

डिजाइन

डिजाइन

यह कार डिजाइन के मामले में लगभग फॉक्सवैगन पोलो की तरह मालूम पड़ती है। हालांकि, इसका बूटस्पेस इसे उससे अलग बनाता है।

ये हैं मुख्य कॉम्पटीटर्स

ये हैं मुख्य कॉम्पटीटर्स

फॉक्सवैगन की इस कार का मुख्य कॉम्पटीशन मारूति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर, हुंडई एसेंट और हॉन्डा एमेज जैसी कारों से होगा। एमियो इन कारों के सेगमेंट में पैठ बनाने की कोशिश करेगी।

Volkswagen Ameo

ड्रावस्पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल :

लेखक से संपर्क करने के लिए @PRAVEENDIXIT4 पर जाएं

Most Read Articles

Hindi
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X