फॉक्सवैगन ने लाख संकटों के बाद बिक्री का बना लिया रिकॉर्ड! जानिए आखिर ऐसा क्या किया कंपनी ने

जर्मन कारमेकर कंपनी फॉक्सवैगन ने जादू कर दिखाया है! जी हां, कंपनी ने एक ऐसा कारनामा किया है जिसकी उम्मीद शायद ही किसी को होगी। आपकी जिज्ञासा को समाप्त करते हुए बताते हैं कि इस कार निर्माता कंपनी ने एक स्कैंडल से घिरे होने के बावजूद टोयोटा से अधिक कारें बेचकर दिखाई हैं।

Volkswagen Outsells Toyota During 2016 Despite Diesel Gate Issue

2016 में शुरुआती 6 महीनों में फॉक्सवैगन ने वैश्विक स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 5.1 मिलियन वाहन बेचे हैं। यह आंकड़ा तब है जबकि कंपनी की साख को डीज़ल गेट स्कैंडल के चलते गिरी थी। ग्रोथ पर्सेंटेज के लिहाज़ से यह 1.5 फीसदी की बढ़त है।

वहीं दुनिया की नंबर 1 कार सेलिंग कंपनी बनने की रेस में टोयोटा फॉक्सवैगन से पीछे रह गई है। टोयोटा ने इन 6 महीनों में केवल 4.9 मिलियन कारें ही पूरे विश्व में बेच पाईं, जो कि पिछले साल के मुकाबले 0.6 फीसदी की गिरावट है।

फॉक्सवैगन के Diesel Gate scandal के बाद लगा कि इसकी बिक्री में गिरवाट आएगी लेकिन इसका ठीक उल्टा हुआ। दरअसल, इस सफलता के पीछे फॉक्सवैगन का कारों पर डिस्काउंट देना भी एक अहम कारण रहा।

साथ ही फॉक्सवैगन बैज वाली कारों की डिमांड में तो गिरावट है जो कि आॅडी, पोर्शे और स्कोडा आदि कंपनियों की ज्यादा रही।

फॉक्सवैगन कई मामलों में दुनियाभर में मुकदमे लड़ रही है लेकिन साल के अंत तक यह काफी ज्यादा कार बेच सकती है और पिछले साल का 9.9 मिलियन का आंकड़ा पार कर सकती है। हालांकि, बिक्री तो फॉक्सवैगन की बेहतर है लेकिन इसकी आर्थिक स्थिति शायद उतनी अच्छी नहीं है।

बात अगर टोयोटा की परफॉर्मेंस की करें तो इस जापानी कारमेकर कंपनी को काफी प्रॉडक्शन लॉस हुआ जो कि इसकी बिक्री पर साफ दिखा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #volkswagen
English summary
German carmaker Volkswagen has pulled off a magic to sell vehicles during the first half of 2016 despite the Diesel Gate scandal. The German carmaker has outsold Toyota in H1 of 2016 to become the best selling brand globally.
Story first published: Friday, July 29, 2016, 16:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X