अगर अच्‍छी कीमत पर बेचनी है पुरानी कार तो जानिए कुछ ज़रूरी टिप्‍स के बारे में

आप अगर अपनी पुरानी कार बेचना चाहते हैं और वो भी अच्छी कीमत पर, तो यह खबर आपके लिए ही है। पुरानी कार पर अच्छी कीमत पाना सौभाग्य की बात है। आपको अपनी पुरानी कार को खरीदार के सामने ऐसे पेश करना होगा कि वह उसे खरीदने के लिए तैयार हो जाए और आपको कार की मनचाही कीमत मिल जाए।

ड्राइवस्पार्क हिंदी आपको कुछ ऐसे ही ज़रूरी टिप्स के बारे में बता रहा है जिनसे आप अपनी कार के लिए बेहतरीन कीमत पा सकते हैं। Car Review : पढ़ें फॉक्‍सवैगन एमियो 1.2 लीटर पेट्रोल वर्जन कार का रिव्‍यू

आप अगर अपनी पुरानी कार बेचना चाहते हैं और वो भी अच्छी कीमत पर, तो यह खबर आपके लिए ही है।

1. मॉडल और कंडीशन का रखें ध्‍यान

आपको अपनी कार की कीमत तय करते वक्त उसके मॉडल और कंडीशन का ख्याल रखना चाहिए। आप अगर अच्छी कीमत चाहते हैं तो ध्यान रहे कि आपके पास उसे जस्टीफाई करने की वजह भी हो।

2. गैर ज़रूरी कीमत की न करें डिमांड

ध्यान रहे कि कार की छोटी मोटी सभी प्रकार की टूट-फूट बेचने से पहले ही रिपेयर करवा लें अन्यथा ग्राहक को वह पसंद नहीं आएगी। कार से संबंधित माइलेज, सर्विस रिकॉर्ड, रिपेयर्ट या रिप्लेस किए गए पार्ट्स इत्यादि की जानकारी सेल के विज्ञापन में जरूर दें। इससे ग्राहक में आपको लेकर विश्वसनियता बढ़ेगी और वह कार को सीरियसली खरीदने के बारे में विचार करेगा।

3. विज्ञापन में फोटो हमेशा अच्छी क्वॉलिटी का ही दें

खराब क्वॉलिटी का फोटो देखकर कोर्इ भी ग्राहक आपकी कार खरीदने में रूचि नहीं लेगा। चाहें तो अपनी कार को पहले अच्छी तरह सर्विस करवा लें और फिर फोटो लें। अगर आप सचमुच अपनी कार बेचने में सीरियस हैं तो कार को बेचने से संबंधित सभी तरह के कागजात जैसे सेल लैटर आदि पहले से ही तैयार रखें।

4. देनदारी पहले ही निबटा लें

हर तरह की देनदारी पहले ही निबटा कर रखें ताकि आखिरी समय में कहीं ऐसा नहीं हो कि पसंद आने के बावजूद केवल इस वजह से ग्राहक को कार खरीदने का निर्णय टालना पड़ जाए। दुनियाभर में मशहूर ब्रांड रॉयल एनफील्ड को इतिहास में पहली बार क्यों मंगानी पड़ी बाइक वापस, जानिए

5. ग्राहक को मानें स्पेशल

हमेशा अपने ग्राहक को स्पेशल मानकर उसका स्वागत करें क्योंकि अक्सर ग्राहक के लिए कार से ज्याद विक्रेता का अच्छा व्यवहार ज्यादा मायने रखता है। ज्यादातर लोग आजकल ऑनलाइन हैं इसलिए उनको इस माध्यम से संपर्क किया जा सकता है।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #four wheeler
English summary
Car Tips : Know how to sell your old car online.
Story first published: Thursday, July 7, 2016, 9:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X