लॉन्च होते ही हिट हुई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, 10 दिन में मिलीं 15 हज़ार बुकिंग्स !

जापानी वाहन कंपनी Toyota किर्लोस्कर मोटर ने 3 मई को इनोवा का एक नया एडिशन क्रिस्टा को लॉन्च किया था। लॉन्च के महज 10 दिनों के भीतर इस कार को 15,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। 13 मई से कंपनी ने इस कार की डिलिवरी शुरू की है। हालांकि मुंबई में क्रिस्टा पर 2 महीने से ज्यादा की वेटिंग चल रही है। कंपनी ने इनोवा क्रिस्टा के बेस वेरिएंट की कीमत 13.8 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, मुम्बई) रखी है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 20.78 लाख रुपए है। Car Review : जानिए टोयोटा इनोवा क्रिस्‍टा के फर्स्‍ट राइड इम्‍प्रेशन और इसकी विशेषताओं के बारे में

क्या है टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की खासियत

क्या है टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की खासियत

कंपनी के मुताबिक पिछले मॉडल की तुलना में नई इनोवा हल्की है। इनोवा क्रिस्टा में 2.4 लीटर व 2.8 लीटर डीजल इंजन दिया गया है।

लॉन्च होते ही हिट हुई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, 10 दिन में मिलीं 15 हज़ार बुकिंग्स !

इसमें स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैनुअल है और टॉप एंड 2.8 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा।

लॉन्च होते ही हिट हुई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, 10 दिन में मिलीं 15 हज़ार बुकिंग्स !

इस कार के एक्सटीरियर पर नजर डालें तो इसके फ्रंट में नई शार्प बॉडी लाइंस, नया हैडलैंप क्लस्टर और नई 2 स्लेट क्रोम ग्रिल दी गई है। नई इनोवा क्रिस्टा पुरानी इनोवा के मुकाबले ज्यादा चौडी और लम्बी है।

कैसा है इस कार का इंटीरियर

कैसा है इस कार का इंटीरियर

इंटीरियर में इसके केबिन में वुड फिनिश डिजायन, 7-इंच का नेविगेशन सपोर्ट वाला टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लैदर अपोहस्ट्री, फोल्डेबल सीट बैक टेबल, 8-वे पावर एडजस्ट सीट की सुविधा दी गई है।

लॉन्च होते ही हिट हुई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, 10 दिन में मिलीं 15 हज़ार बुकिंग्स !

साथ ही कार की सेकेंड रो में सिल्वर डैश का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा कार में 20 बॉटल होल्डर दिए गए हैं। थर्ड रो में बैठे लोगों के लिए अलग से एसी वेंट भी लगाए गए हैं।

लॉन्च होते ही हिट हुई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, 10 दिन में मिलीं 15 हज़ार बुकिंग्स !

इस नई इनोवा को कंपनी ने टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर (TNGA) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

लॉन्च होते ही हिट हुई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, 10 दिन में मिलीं 15 हज़ार बुकिंग्स !

कंपनी के मुताबिक पिछले मॉडल की तुलना में नई इनोवा हल्की होने के साथ-साथ 180mm ज्यादा लंबी, 60mm ज्यादा चौड़ी और 45mm ज्यादा ऊंची होगी।

लॉन्च होते ही हिट हुई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, 10 दिन में मिलीं 15 हज़ार बुकिंग्स !

कार की कुछ अन्‍य तस्‍वीरें देखने और ड्राइवस्‍पार्क पर सबसे ज्‍यादा पढ़े जाने वाले आर्टिकल्‍स के बारे में जानने के लिए स्‍लाइड आगे स्‍वाइप करते रहें।

लॉन्च होते ही हिट हुई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, 10 दिन में मिलीं 15 हज़ार बुकिंग्स !

कार की कुछ अन्‍य तस्‍वीरें देखने और ड्राइवस्‍पार्क पर सबसे ज्‍यादा पढ़े जाने वाले आर्टिकल्‍स के बारे में जानने के लिए स्‍लाइड आगे स्‍वाइप करते रहें।

लॉन्च होते ही हिट हुई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, 10 दिन में मिलीं 15 हज़ार बुकिंग्स !

कार की कुछ अन्‍य तस्‍वीरें देखने और ड्राइवस्‍पार्क पर सबसे ज्‍यादा पढ़े जाने वाले आर्टिकल्‍स के बारे में जानने के लिए स्‍लाइड आगे स्‍वाइप करते रहें।

लॉन्च होते ही हिट हुई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, 10 दिन में मिलीं 15 हज़ार बुकिंग्स !

कार की कुछ अन्‍य तस्‍वीरें देखने और ड्राइवस्‍पार्क पर सबसे ज्‍यादा पढ़े जाने वाले आर्टिकल्‍स के बारे में जानने के लिए स्‍लाइड आगे स्‍वाइप करते रहें।

लॉन्च होते ही हिट हुई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, 10 दिन में मिलीं 15 हज़ार बुकिंग्स !

कार की कुछ अन्‍य तस्‍वीरें देखने और ड्राइवस्‍पार्क पर सबसे ज्‍यादा पढ़े जाने वाले आर्टिकल्‍स के बारे में जानने के लिए स्‍लाइड आगे स्‍वाइप करते रहें।

लॉन्च होते ही हिट हुई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, 10 दिन में मिलीं 15 हज़ार बुकिंग्स !

कार की कुछ अन्‍य तस्‍वीरें देखने और ड्राइवस्‍पार्क पर सबसे ज्‍यादा पढ़े जाने वाले आर्टिकल्‍स के बारे में जानने के लिए स्‍लाइड आगे स्‍वाइप करते रहें।

लॉन्च होते ही हिट हुई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, 10 दिन में मिलीं 15 हज़ार बुकिंग्स !

कार की कुछ अन्‍य तस्‍वीरें देखने और ड्राइवस्‍पार्क पर सबसे ज्‍यादा पढ़े जाने वाले आर्टिकल्‍स के बारे में जानने के लिए स्‍लाइड आगे स्‍वाइप करते रहें।

लॉन्च होते ही हिट हुई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, 10 दिन में मिलीं 15 हज़ार बुकिंग्स !

कार की कुछ अन्‍य तस्‍वीरें देखने और ड्राइवस्‍पार्क पर सबसे ज्‍यादा पढ़े जाने वाले आर्टिकल्‍स के बारे में जानने के लिए स्‍लाइड आगे स्‍वाइप करते रहें।

लॉन्च होते ही हिट हुई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, 10 दिन में मिलीं 15 हज़ार बुकिंग्स !

कार की कुछ अन्‍य तस्‍वीरें देखने और ड्राइवस्‍पार्क पर सबसे ज्‍यादा पढ़े जाने वाले आर्टिकल्‍स के बारे में जानने के लिए स्‍लाइड आगे स्‍वाइप करते रहें।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #टोयोटा
English summary
The all-new Toyota Innova Crysta was launched in the Indian market recently. Within a short period, the Japanese automobile giant has managed to rake in over 15,000 bookings. Surprisingly, majority of the bookings are for the top-end automatic variant of Innova Crysta.
Story first published: Monday, May 16, 2016, 11:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X