टोयोटा कोरोला अल्टिस का अपडेटेड मॉडल भारत में 2017 तक कर सकता है डेब्‍यू, जानिए क्‍या खास है इसमें

जापानी कार निर्माता कंपनी टोयाटा अपनी नई फेसलिफ्टेड वर्जन मशहूर एग्जीक्यूटिव सेडान कोरोला अल्टिस लॉन्च करने की तैयारी में है। यह नई कोरोला अल्टिस सामने आई है तस्वीरों के जरिए। आॅटोकार इंडिया ने रिपोर्ट किया है कि यह फेसलिफ्टेड कार भारत में 2017 तक डेब्यू कर सकती है।

Toyota Corolla Altis Facelift 2017

मौजूदा टोयोटा कोरोला अल्टिस अपनी प्रतिद्वंदी स्कोडा आॅक्टेविया के मुकाबले ढाई गुणा ज्यादा बिक रही है। इसकी वजह यह भी है कि लोगों को कोरोला ब्रांड में अधिक विश्वास है।

कोरोला अल्टिस को भारत में 2014 में लॉन्च किया गया था और तब से लेकर अबतक यह कार लोगों के दिलों पर राज कर रही है। इसके खरीदने वालों में युवा काफी ज्यादा हैं क्योंकि इसका स्टायल युवाओं को काफी लुभाता है।

इसका नया वर्जन पहले के मुकाबले ज्यादा शार्प होगा। इसकी फ्रंट ग्रिल को चौड़ा किया जाएगा और पीछे एंगुलर लाइटें दी जाएंगी। इसके साथ ही यह डे टाइम रनिंग लाइट फीचर से भी लैस होगी।

इसका फ्रंट बम्पर पहले से ज्यादा एंगुलर दिखेगा और इसके सेंटर में लार्ज एयर डैम दिया जाएगा। साथ ही इसके पिछले हिस्से की बात करें तो यहा टेललैम्प्स को भी दोबारा से डिज़ायन किया गया है।

इसके इंटीरियर का​ ज़िक्र करें तो इसमें 7 इंच टचस्क्रीन​ डिस्प्ले दिया गया है जो कि इंफेटनमेंट सिस्टम से लैस है। साथ ही इसमें नया 4.2 इंच मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले भी नए इंस्ट्रूमेंट कंसोल में दिया गया है।

नई 2017 टोयोटा कोरोला अल्टिस 1.8 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीज़ल इंजन के साथ आ सकती है। साथ ही इसमें 6 स्पीड मैनुअल या 7 स्पीड आॅटोमैटिक गियरबॉक्स का आॅप्शन दिया जा सकता है।

कोरोला अल्टिस के इस नए मॉडल की अनुमानित कीमत 14.2 लाख से शुरू हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #toyota
English summary
Japanese carmaker Toyota is all set to launch the facelifted version of its popular executive sedan, the Corolla Altis. The facelifted Corolla Altis was revealed in pictures from earlier this year and Autocar India reports that the facelifted car is expected to make its debut in India in 2017.
Story first published: Thursday, July 21, 2016, 12:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X