सेलेरियो, स्‍कॉर्पियो, ईओन समेत भारत की टॉप5 कारें क्रैश टेस्‍ट में फेल, यूके में मिली जीरो रेटिंग !

भारत की पांच कारें क्रैश टेस्‍ट में फेल हो गई हैं। इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल क्रैश टेस्‍टिंग एजेंसी न्‍यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम (NCAP) ने भारत के पांच पैसेंजर व्‍हीकल्‍स को जीरो रेटिंग दी है। इसमें मारुति‍ सुजुकी इंडि‍या की सेलेरि‍यो, हैचबैक कार ईको वेन, महिंद्रा एंड महिंद्रा की स्‍कॉर्पि‍यो, रेनो की क्‍वि‍ड और ह्युंडई इंडि‍या की छोटी कार इऑन का नाम शामि‍ल है।

Global Crash Test, Car safety, car, top selling indian cars, NCAP, global crash test agency, crash test, maruti celerio, mahindra scorpio, hyundai eon, क्रैश टेस्‍ट, कार, ऑटोमोबाइल, एनसीएपी, स्‍कॉर्पियो, ईऑन, सेलेरियो, मारूति सुजुकी, महिंद्रा, हुंडई
  • न्‍यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम के टेस्‍टिंग प्रोटोकॉल के तहत सभी कारों (बेस वेरि‍एंट्स भी शामि‍ल) में एयरबैग होना अनि‍वार्य है।
  • प्रोटोकॉल के तहत सभी कारों को एंटी-लॉक ब्रेकिंग सि‍स्‍टम सर्टिफिकेट होना जरूरी है।
  • एजेंसी ने रेटिंग 1 से 5 के बीच की दी है।
  • पांच स्‍टार का मतलब कार को सेफ्टी क्रैश टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा सुरक्षि‍त होना है।
  • एक स्‍टार का मतलब मार्जि‍नल क्रेश सेफ्टी के साथ कार को पास कि‍या गया है।
  • जीरो स्टार उसी कार को दी जाती है जो टेस्ट में फेल हो जाती है।,

रेनो क्विड के इन तीन वर्जन का हुआ टेस्ट :

  1. क्‍वि‍ड (I) - एयरबैग्‍स के बि‍ना टेस्‍ट करने पर 18,091 यूनि‍ट्स को एडल्‍ट प्रोटेक्‍शन के लि‍ए जीरो रेटिंग दी गई। (until VIN No. VIN MEEBBA005G1323780)

वीडियो -

  1. क्‍वि‍ड (II) - जनवरी 2016 के बाद बनी करीब 25,000 यूनि‍ट्स (from VIN No. VIN MEEBBA005G1323781) को टेस्‍ट नहीं कि‍या गया

वीडियो -

  1. क्‍विड (III) - 2 अप्रैल 2016 के बाद बनी (5 हजार यूनि‍ट्स) ड्राइवर एयरबैग और बि‍ना एयरबैग वाले दोनों वर्जन को एडल्‍ट प्रोटेक्‍शन के लि‍ए जीरो रेटिंग मि‍ली है

वीडियो -

इससे पहले ये कारें हुई थीं फेल :

  • इससे पहले मारुति‍ सुजुकी की स्‍वि‍फ्ट हैचबैक और नि‍सान की डैटसन गो हैचबैक को न्‍यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम से जीरो रेटिंग मि‍ली थी।
  • टाटा नैनो, ह्युंडई आई10, मारुति‍ ऑल्‍टो800, फोर्ड फि‍गो और फॉक्‍सवैगन की पोलो हैचबैक को बेस वेरि‍एंट में एयरबैग से पहले जीरो रेटिंग मि‍ली थी।
  • एयरबैग की कमी की वजह से ये कारें टेस्ट में पास नहीं हो सकी थी।
Global Crash Test, Car safety, car, top selling indian cars, NCAP, global crash test agency, crash test, maruti celerio, mahindra scorpio, hyundai eon, क्रैश टेस्‍ट, कार, ऑटोमोबाइल, एनसीएपी, स्‍कॉर्पियो, ईऑन, सेलेरियो, मारूति सुजुकी, महिंद्रा, हुंडई

वीडियो में देखिए हुंडई ईओन और मारूति सेलेरियो की क्रैश टेस्‍ट में क्‍या हुई हालत -

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X