टेस्‍ला की यह नई इलेक्ट्रिक कार तोड़ सकती है बिक्री के सारे रिकॉर्ड !

By Praveen

इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी टेस्‍ला ने हाल ही एक ऐसी कार निकाली है जिसका प्रॉडक्‍शन शुरू न होने के बावजूद इसकी डिमांड सातवें आसमान पर है।

तीन दिन पहले दुनिया के सामने आई

तीन दिन पहले दुनिया के सामने आई

दरअसल, इस कार को टेस्‍ला मोटर्स तीन दिन पहले दुनिया के सामने लाई थी। उस दिन से आजतक इसके 2 लाख 76 हजार या यूं कह लें कि तकरीबन 3 लाख कारों की प्री-ऑर्डर बुकिंग हो गई है।

यह है टेस्‍ला की सबसे सस्‍ती कार

यह है टेस्‍ला की सबसे सस्‍ती कार

टेस्‍ला की यह अबतक की सबसे सस्‍ती कार होगी। कंपनी ने इसकी कीमत करीब 23 लाख रुपए रखेगी। आप भी इस कार की बुकिंग 6 लाख रुपये देकर करा सकते हैं।

फुल चार्जिंग पर जाती है मीलों तक

फुल चार्जिंग पर जाती है मीलों तक

टेस्ला का दावा है कि ये कार एक बार चार्ज करने पर 215 मील तक चल सकती है।

स्‍पीड की भी है बादशाह

स्‍पीड की भी है बादशाह

यही नहीं, सबसे खास बात है इस कार की रफ्तार। कंपनी का कहना है कि टेस्ला 0-60 माइल्स प्रति घंटे की रफ्तार को महज 6 सेकेंड में छू सकती है।

स्‍टायलिश और अट्रैक्टिव है लुक

स्‍टायलिश और अट्रैक्टिव है लुक

बैट्री से चलने वाली इस इलेक्ट्रिक कार में रफ्तार भी है, लुक भी है और स्टाइल भी है।

2017 तक हो सकती है लॉन्‍च

2017 तक हो सकती है लॉन्‍च

टेस्ला मॉडल 3 भारत में 2016 के अंत या 2017 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है।

एशिया के दो देशों में होती है बिक्री

एशिया के दो देशों में होती है बिक्री

फिलहाल टेस्ला मॉडल 3 को नीदरलैंड में एसेंबल किया जाता है और यूरोप के बाजार में बिक्री की जाती है। वहीं टेस्ला एस की बिक्री चीन और जापान जैसे एशिया के सिर्फ 2 देशों में ही होती है।

भारत में हो सकती है असेंबल

भारत में हो सकती है असेंबल

सोर्सेज की मानें, तो इस कार की असेंबलिंग भारत में ही की जाएगी।

पेटीएम के सीईओ भी इंटरेस्‍टेड

पेटीएम के सीईओ भी इंटरेस्‍टेड

पेटीएम के सीईओ विशाल शेखर शर्मा ने भी इस कार में दिलचस्पी दिखाई है।

पीएम मोदी भी गए थे ऑफिस

पीएम मोदी भी गए थे ऑफिस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पिछली अमरीका यात्रा के दौरान टेस्‍ला के ऑफिस विजिट करने गए थे।

Model 3 : टेस्‍ला की यह नई इलेक्ट्रिक कार तोड़ सकती है बिक्री के सारे रिकॉर्ड !

इस कार की खासियतों और डिमांड को देखकर तो लगता है कि यह कार बाजार के इतिहास के सुनहरे पन्‍नों में दर्ज होने वाली है।

Model 3 : टेस्‍ला की यह नई इलेक्ट्रिक कार तोड़ सकती है बिक्री के सारे रिकॉर्ड !

उम्‍मीद है कि आपकाे भी टेस्‍ला की यह नई कार काफी पसंद आई होगी। इसको चलाने के लिए अभी हमें लगभग एक साल का इंतजार करना होगा।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

यह भी पढ़ें - इस छोटी सी इलेक्ट्रिक कार की कीमत है 23 लाख रुपये, भारत में आते ही मची धूम

Most Read Articles

Hindi
Read more on #टेस्‍ला
English summary
Tesla Model 3 much hyped car racks unexpected bookings. This is the Tesla's cheapest car so far. PM Narendra Modi also visited its office during his last america journey.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X