टेस्ला मॉडल 3 : इस छोटी सी इलेक्ट्रिक कार की कीमत है 23 लाख रुपये, भारत में आते ही मची धूम

By Praveen

अमरीका की प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने 1 अप्रैल 2016 यानी कल भारत में अपनी नई कार 'मॉडल 3' के दीदार करा दिए। यह कंपनी की अबतक की सबसे छोटी सेडान है।

अबतक की सबसे सस्‍ती कार

अबतक की सबसे सस्‍ती कार

यह टेस्ला की तरफ से अब तक की सबसे सस्ती कार होगी। कंपनी ने इस कार की कीमत 35,000 डॉलर (लगभग 23 लाख रुपये) तय की है। टेस्ला मॉडल 3 अनाउंस होते ही ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर छा गई।

100 किलोमीटर की स्‍पीड महज 6 सेकंड में

100 किलोमीटर की स्‍पीड महज 6 सेकंड में

टेस्ला मॉडल थ्री को 0-100 किमी की रफ्तार पकड़ने में महज 6 सेकंड्स का वक्त लगता है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह कार लगभग 350 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।

अमरीका में बनकर हुई तैयार

अमरीका में बनकर हुई तैयार

इस कार को कैलीफोर्निया के फ्रेमॉन्‍ट स्थि‍त टेस्‍ला की फैक्‍ट्री में तैयार किया गया है।

अगले साल से होगी डिलीवरी

अगले साल से होगी डिलीवरी

टेस्ला मॉडल 3 कार की डिलीवरी भारत में 2017 यानी अगले साल से होगी।

डिजायन

डिजायन

टेस्‍ला मॉडल थ्री की डिजायन काफी हद तक मॉडल एस सेडान और मॉडल एक्‍स एसयूवी का मिश्रण नजर आती है। इसमें एंगुलर हेडलैम्‍प्‍स और टेललैम्‍पस दिए गए हैं।

सुरक्षा के लिहाज से है बेस्‍ट

सुरक्षा के लिहाज से है बेस्‍ट

सेफ्टी के मामले में भी यह कार जबर्दस्त है। इस कार को सभी कैटिगरीज में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। साथ ही यह कार ऑटोपायलट सेप्टी फीचर्स से लैस है।

3 से 5 लोगों के लिए है जगह

3 से 5 लोगों के लिए है जगह

टेस्ला मॉडल 3 में कुल 5 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। यह एक प्रीमियम सिडान कार है और इसके केबिन में पैसेंजर्स को काफी जगह मिलेगी।

रोडस्‍टर भी बनाई है टेस्‍ला ने

रोडस्‍टर भी बनाई है टेस्‍ला ने

टेस्‍ला ने दुनिया की पहली फुली इलेकिट्रक स्‍पोर्ट कार 'टेस्‍ला रोडस्‍टर' लॉन्‍च करके पहली बार बड़ें पैमाने पर दुनियाभर का ध्‍यान अपनी ओर खींचा था।

नरेंद्र मोदी भी गए थे टेस्‍ला के ऑफिस

नरेंद्र मोदी भी गए थे टेस्‍ला के ऑफिस

आपको बता दें कि प्रधानमंदत्री नरेंद्र मोदी पिछली बार अमरीकी यात्रा के दौरान इसी कंपनी के आॅ​फिस विजिट पर गए थे।

Tesla Model 3 : इस छोटी सी इलेक्ट्रिक कार की कीमत है 23 लाख रुपये, भारत में आते ही मची धूम

उम्‍मीद है कि आपको टेस्‍ला की यह नई कार पसंद आई होगी।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #टेस्‍ला
English summary
The $35,000 Tesla Model 3 is finally here. It is sleek, quick as hell, and meant for the masses. And it is the most important car the company will ever build.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X