SPY PICS : होंडा एकॉर्ड सेडान की 10वीं जेनरेशन कार को टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद किया गया

होंडा एकॉर्ड सेडान की 10वीं जेनरेशन कार को टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद किया गया है। यह अगले साल डेब्यू करेगी। यह नई जेनरेशन एकॉर्ड हैवी कैमो से ढकी हुई अमरीका में देखी गई।

होंडा एकॉर्ड सेडान की 10वीं जेनरेशन कार को टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद किया गया है। यह अगले साल डेब्यू करेगी। यह नई जेनरेशन एकॉर्ड हैवी कैमो से ढकी हुई अमरीका में देखी गई।

इसके कई डिटेल अबतक सामने नहीं आ पाए हैं लेकिन फिर भी कुछ जानकारी हाथ लगी है। नई एकॉर्ड मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा अपराइट लगती है।

नई एकॉर्ड के उसी प्लेटफॉर्म पर बनने की उम्मीद है जिसपर होंडा सिविक इंटरनेशनल मार्केट बिकती है। नई एकॉर्ड की स्टायलिंग छोटे सेडान से ली जा सकती है।

इसमें 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगे होंगे। ये वी6 इंजन अमरीका में और भी ताकतवर इंजन के बीच किस तरह से सर्वाइव करेंगे, ये देखने वाली बात होगी। यह नई कार 2017 के अंतिम महीनों में लॉन्च हो सकती है।

हालांकि, भारत में होंडा एकॉर्ड को कंपनी इसी साल री-लॉन्च कर सकती है। यह 9वहीं जेनरेशन एकॉर्ड केवल हा​इब्रिड फॉर्म में ही उपलब्ध हो सकेगी।

Source

Most Read Articles

Hindi
Read more on #honda
English summary
The 10th Generation of Honda's Accord sedan has been spotted testing ahead of its debut next year.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X