सैंग्यॉन्ग के नए एसयूवी रेक्स्टन की स्पायड तस्वीरें हुईं जारी, 2016 पेरिस मोटर शो में होगा डेब्‍यू

इस साल के पेरिस मोटर शो में कई नई कारें देखने को मिलेंगी। इन्हीं नई कारों में से एक कार होगी 2017 सैंग्यॉन्ग रेक्सटन। जी हां, मोटर शो में डेब्यू से पहले इसकी स्पायड तस्वीरें जारी की गई हैं। महिंद्रा के स्वामित्व वाली कोरिया मूल की कंपनी सैंग्यॉन्ग का यह नया एसयूवी भारत भी आ सकता है। यह फोर्थ जेनरेशन कार होगी। फोर्ड जीटी सुपरकार कैसे हो रही तैयार, देखिए

Ssangyong Rexton 2017 Spy Pics

2001 में लॉन्च हुई रेक्सटन का यह अपडेटेड मॉडल है। इसका इंटीरियर कैमो क्लेड बॉडीशेल है जो कि इसे स्पेशल एसयूवी बनाता है। इसमें 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। साथ ही इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिए जाने की उम्मीद है।

आपको बता दें कि जबसे महिंद्रा ने सैंन्गयॉन्ग का अधिग्रहण किया है, उसके बाद से यह दूसरी कार है जिसपर काम हो रहा है। इसके समानांतर कंपनी भारत में आने वाली एक अन्य एसयूवी सैंग्यॉन्ग टिवोली पर भी काम कर रही है।

2.2 लीटर डीज़ल इंजन के साथ आने वाली इस कार का एक्सटीरियर काफी शानदार है। कार के जो स्केच जारी हुए हैं, उन्हें देखें तो इसकी नई चेसिस को पुराने वर्जन से लगभग 50 किलोग्राम हल्का बनाया हुआ लगता है।

एक्सटीरियर में क्लैडिंग भी की गई है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल या 7 स्पीड आॅटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है। यह अगले साल तक भारत और अन्य यूरोपियन बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है।


इमेज सोर्स : आॅटोकार

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ssangyong
English summary
The 2017 Ssangyong Rexton has ben spotted testing ahead of its debut at the 2016 Paris Motor Show. The new SUV from the South Korean subsidiary of Indian automotive giant Mahindra will be the fourth generation in the car's evolution.
Story first published: Saturday, July 16, 2016, 14:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X