स्कोडा विजन एस एसयूवी का जेनेवा मोटर शो में होगा वर्ल्ड प्रीमियर, दिखाया जा सकता है कॉन्सेप्ट मॉडल

By Praveen

स्कोडा ने विजन एस एसूयवी के कॉन्सेप्ट से पर्दा हटा दिया है। इसे मार्च में आयोजित होने वाले 2016 जिनेवा मोटर शो में इसका वर्ल्ड प्रीमियर होगा। इस कार का डिजायन बोहेमियन क्रिस्टल आर्ट और चेक क्यूबिज्म डिजायन से प्रेरित है। कार के इस मॉडल में फ्लोटिंग कर्व्स के बजाए शार्प लाइंस दी गई हैं।

यह भी पढ़ें - फरारी ने भारत में लॉन्च की नई लग्जरी कार 488 जीटीबी, कीमत 3.88 करोड़ रुपये

स्कोडा Vision S SUV

इस डिजायन थीम को भविष्य में स्कोडा की एसयूवी/क्रॉसओवर में भी दिया जाएगा। कंपनी के मुताबिक, इस कॉन्सेप्ट का प्रॉडक्शन मॉडल मौजूदा स्कोडा येती से बड़ा होगा। कॉन्सेप्ट मॉडल में पैनारोमिक सनरूफ भी दी गई है।

स्कोडा Vision S SUV

वहीं इसके केबिन में काफी सारे कंफर्ट फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। इनमें सेटैलाइट नैविगेशन, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार-प्ले और कैंटन साउंड सिस्टम भी शामिल हैं।

स्कोडा Vision S SUV

जिनेवा मोटर शो में डिस्प्ले होने वाला कॉन्सेप्ट 6-सीट वाला होगा। हालांकि, प्रॉडक्शन वर्जन के 7-सीटर होने की उम्मीद है। कार के नाम को लेकर कई तरह की अटकलें हैं। इसे फॉक्सवैगन के एमक्यूबी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। इसमें फॉक्सवैगन का 1.6लीटर का टीएसआई और 2.0लीटर का टीडीआई इंजन देखने को मिलेगा।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

  • अमिताभ बच्चन ने खरीदी कस्टमाइज्ड कार रेंजरोवर आॅटोबायोग्राफी एलबीडब्ल्यू
  • हॉन्‍डा सीबीआर 150 आर इंडोनेशिया में हुई लॉन्‍च, भारत को करना होगा अभी इंतजार
Most Read Articles

Hindi
Read more on #skoda
English summary
Skoda vision S SUV revealed out before geneva motor show 2016.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X