यह जर्मन कार कंपनी देगी 1,400 से अधिक लोगों को जॉब, इलेक्ट्रिक कार बनाना है ड्रीम प्रोजेक्ट

जर्मन कारमेकर कंपनी पोर्शे अपने पहले इलेक्ट्रिक कार प्रोजेक्ट के साथ ही 1,400 से भी अधिक लोगों को नौकरियां देगा। उम्मीद है कि 2020 तक ये कारें सामने आनी शुरू हो जाएंगी।

पोर्शे पहले इलेक्ट्रिक कार प्रोजेक्ट में हजारों को देगा जॉब

इससे पहले पोर्शे ने 1 हज़ार से अधिक लोगों को जॉब के लिए लिस्टेड किया है। साथ ही यह जर्मन कंपनी 100 से 220 लोगों को अप्रेंटिस भी कराएगी।

इन सभी नौकरियों के अवसरों में से 1200 से ज्यादा लोगों को पोर्श के बेस यानी जफेनहॉसेन में मौका मिलेगा। यहां पोर्शे मिशन ई कॉन्सेप्ट के लिए नई असेम्बली लाइन और पेंट शॉप खोल रहा है।

पोर्शे की पहली इलेक्ट्रिक कार, द मिशन ई को सबसे पहले 2015 के फ्रैंकफर्ट मोटर शो में शोकेस किया गया था। पोर्शे मिशन ई कॉन्सेप्ट पैनामेरा की तरह दिखती है लेकिन इसके फ्रंट में बदलाव किया गया है।

यह कार 2020 तक पोर्शे लॉन्च कर सकती है और इसमें साइड मिरर्स के बजाय कैमरे लगे होंगे। साथ ही इसमें 21 इंच फ्रंट और 22 इंच रियर व्हील्स, सुसाइड डोर्स और 4 व्हील ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा।

Porsche Mission E electric car में मोटरस्पोर्ट से प्रेरित ड्राइविंग सिस्टम दिया जाएगा जो कि 600बीएचपी की ताकत जेनरेट करने में मदद करेगा।

इस सिस्टम की मदद से यह कार 0 से 100km/h की स्पीड महज 3.5 सेकंड में ही पकड़ लेगी। जबकि फुल चार्जिंग पर यह कार 500 किलोमीटर तक जा सकती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #porsche
English summary
German carmaker Porsche is to offer over 1,400 people with jobs when its first electric car project hits the production line by the end of this decade. Previously, Porsche had estimated job opportunities for over 1,000 people.
Story first published: Tuesday, July 26, 2016, 19:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X