पोर्श की नई अपडेटेड 911 रेंज कारें भारत में हुई लॉन्च, पहले से ज़्यादा हैं पॉवरफुुल और स्‍टायलिश

स्पोर्ट कारों के लिए मशहूर पोर्श ने पहले से दमदार इंजन, नए डिज़ायन और ज़्यादा किफ़ायती खूबियों से लैस अपनी पोर्श 911 रेंज कारों के नए मॉडल आज मुंबई में लॉन्च किए। नई दिल्ली में इसके स्टैंडर्ड 911 करेरा बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 1 करोड़ 42 लाख 33 हज़ार रुपए रखी गई है। जबकि मुंबई में इस कार की एक्स शोरूम कीमत है 1 करोड़ 39 लाख 71 हज़ार रुपए। वहीं टॉप रेंज टर्बो एस कैब्रियोले की कीमत 2.81 करोड़ रुपये रखी गई है। पोर्श 911 मॉडल रेंज में 911 कारेरा कैब्रियोले, 911 कारेरा एस, 911 टर्बो और 911 टर्बो एस कैब्रियोले शामिल है। ड्राइवस्पार्क हिंदी लॉन्चिंग के मौके पर मौजूद रहा। प​ढ़िए इस की खूबियों से जुड़ी यह ग्राउंड रिपोर्ट। TOP 5 : 40 हज़ार तक की कीमत में ये हैं 2016 की बेस्‍ट इंडियन बजट बाइक्‍स

Sports car enthusiasts of India, it’s time to rejoice as Porsche will be launching the latest range of the 911 tomorrow. For generations, the 911 has been the priority of drivers who claim to be performance purists. This car’s silhouette remains identical to the iconic 911, but it features several tweaks. The new 911 range will be imported through the Completely Built Unit (CBU) route and hence the base Carrera will be priced around the Rs 1.4 crore mark and the 911 Turbo for Rs 3 crore.

पोर्श की 911 रेंज में 16 मॉडल शामिल हैं। पोर्श इंडिया कार को ज़़र्मनी से आयात करेगी। भारत में इन्हें कंपनी की मुम्बई, कोलकाता, कोची, गुरूग्राम (गुड़गांव), बैंगलुरू और अहमदाबाद स्थित डीलरशिप द्वारा बेचा जाएगा।

पॉवर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो मौजूदा 911 रेंज में फ्लैट सिक्स इंजन लगा है। इसकी पाॅॅवर 370 पीएस और टॉर्क 450 एनएम है। नई रेंज में 3.0 लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज इंजन दिया गया है। करेरा एस में यही इंजन दिया जाएगा। इसकी पावर 420 पीएस और टॉर्क 500 एनएम होगा। वहीं 911 टर्बो में 3.8 लीटर का बाई-टर्बो इंजन मिलेगा। यह कार 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 2.9 सेकंड में पा लेगी।

ये हैं कुछ प्रमुख बदलाव -

911 रेंज की कारों में बदलाव की बात करें तो इनमें नए हैडलाइट क्लस्टर के साथ 4-पॉइंट डे-टाइम रनिंग लाइटें, नए डिजायन की पिछली लिड, पीछे की तरफ नई लाइटें और नए डोर हैंडल शामिल हैं। इसके अलावा केबिन में 7 इंच की टचस्क्रीन वाला इंफोटेंमेंट सिस्टम भी दिया गया है, जो एपल कारप्ले, नेविगेशन और वाई-फाई कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।

ये हैं प्रमुख कॉम्‍पटीटर्स -

नई 911 का मुकाबला बीएमडब्ल्यू एम-4 और मर्सिडीज़-बेंज सी-63 एस एएमजी से होगा। कीमत के मामले में ये दोनों ही कारें पोर्श 911 के बराबर है।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #पोर्शे
English summary
Sports car enthusiasts of India, it’s time to rejoice as Porsche launched the latest range of the 911 today. For generations, the 911 has been the priority of drivers who claim to be performance purists. This car’s silhouette remains identical to the iconic 911, but it features several tweaks. The new 911 range will be imported through the Completely Built Unit (CBU) route and hence the base Carrera will be priced around the Rs 1.4 crore mark and the 911 Turbo for Rs 3 crore.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X