महंगाई से हल्की राहतः पेट्रोल 89 पैसे, डीज़़ल 49 पैसे प्रति लीटर हुआ सस्ता

आम आदमी को महंगाई से हल्की राहत मिली है। आज पेट्रोल के दाम में 89 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल के दाम में 49 पैसे प्रति लीटर की कटौती कर दी गई है। ये घटी हुई कीमतें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी। गौरतलब है कि पिछले कई हफ्तों के बाद कीमतों में कमी हुई है। पिछले कई महीनों से पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी। TOP 5 : 40 हज़ार तक की कीमत में ये हैं 2016 की बेस्‍ट इंडियन बजट बाइक्‍स

Indian Oil Corporation Read more at: https://www.drivespark.com/four-wheelers/2016/petrol-price-reduced-by-89-paise-and-diesel-by-49-paise-015578.html

इससे पहले 15 जून को पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई थी। ये 6 हफ्ते में फ्यूल कीमतों में चौथी बढ़ोतरी थी। 15 जून को पेट्रोल कीमतों में 5 पैसे प्रति लीटर और डीजल कीमतों में 1.26 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया था। वहीं इससे पहले 31 मई को पेट्रोल 2.58 रुपये और डीजल 2.26 रुपये महंगा किया गया था।

मेट्रो शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल कीमतें कम होने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 64.76 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 69.32 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 67.79 रुपये और चेन्नई में 64.24 रुपये प्रति लीटर पर मिलेगा। वहीं डीजल कीमतें कम होने के बाद दिल्ली में डीजल 54.70 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 60.00 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। वहीं कोलकाता में डीजल 56.89 रुपये और चेन्नई में डीजल 56.25 रुपये प्रति लीटर पर मिलेगा।

दिल्ली-एनसीआर में पेट्रोल के नए दाम

वहीं दिल्ली-एनसीआर रीजन की बात करें तो फरीदाबाद पेट्रोल के दाम 64.87 रुपये प्रति लीटर, गुड़गांव में 64.61 रुपये प्रति लीटर, नोएडा में 67.83 रुपये प्रति लीटर और गाजियाबाद में 67.73 रुपये प्रति लीटर तक जा पहुंचा हैं।

दिल्ली-एनसीआर में डीजल के नए दाम

दिल्ली-एनसीआर रीजन की बात करें तो फरीदाबाद में डीजल के दाम 55.07 रुपये प्रति लीटर, गुड़गांव में 54.83 रुपये प्रति लीटर, नोएडा में 56.13 रुपये प्रति लीटर और गाजियाबाद में 56.03 रुपये प्रति लीटर तक जा पहुंचे हैं।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ेंं -

Most Read Articles

Hindi
English summary
Fuel prices have seen a decrease for the first time in two months as petrol will now cost 89 paise per litre cheaper and diesel by 49 paise. The prices are effective Friday onward. Current fuel prices around India can be checked here.
Story first published: Friday, July 1, 2016, 11:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X