मर्सिडीज़-बेंज़ ने नई रोडस्टर एसएलसी 43 एएमजी भारत में की लॉन्च, कीमत 77 लाख 50 हज़ार रुपए

जर्मन कारमेकर मर्सिडीज़-बेंज़ ने अपनी नई रोडस्टर एसएलसी 43 एएमजी भारत में आज लॉन्च हो गई। Mercedes SLC 43 AMG की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत है 77 लाख 50 हज़ार रुपए।

एसएलसी रेंज की नई मर्सिडीज़ कार भारत में हुई लॉन्च

इस नई एसएलसी क्लास कार को पिछले साल दिसम्बर में लॉन्च ​किया गया था और इसने डेट्रॉयट आॅटो शो 2016 में आॅफिशयल डेब्यू किया था। यह मर्सिडीज़ लाइनअप के एसएलके क्लास रोडस्टर को रिप्लेस करेगी।

नई एसएलसी 43 एएमजी में 3.0 लीटर बाई टर्बो वी6 इंजन लगा है जो कि 362बीएचपी की ताकत और 520 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 9 स्पीड आॅटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।

एसएलसी 43 एएमजी कार 0-100km/h की स्पीड महज़ 4.7 सेकंड में पकड़ लेती है। यह रोडस्टर 250 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है।

डिज़ायन की बात करें तो एसएलसी 43 एएमजी में एंगुलर हेडलैम्प लगे होंगे। इसकी क्रोम्ड स्लैट ग्रिल पर 3 स्टार सेंटर स्टेज बनी है। ग्रिल के नीचे बम्पर है जो कि लार्ज एयर डैम से लैस है। रियर टेललैम्प्स पर नई ग्राफिक्स दिए गए हैं।

इसकी आॅटोमैटिक मेटल फोल्डिंग छत को खोला जा सकता है। कार के अंदर नया 4 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है जो कि एंड्रॉयड आॅटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसमें यूजुअल लैदर लेयर दी गई है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #mercedes benz
English summary
German carmaker Mercedes-Benz has launched the SLC 43 AMG roadster in India. The Mercedes SLC 43 AMG is priced at Rs. 77.5 lakh ex-showroom (Delhi).
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X