मर्सिडीज़ बेंज की यह दमदार SUV 2 जून को भारत में होगी लाॅन्‍च, ऑडी क्यू-5 और BMW X3 से मुकाबला

मर्सिडीज़ की ओर से अगली दमदार पेशकश दो जून 2016 को होने वाली है। इस कार का नाम है ऑल न्यू मर्सिडीज़ बेंज जीएलसी एसयूवी। मर्सिडीज़ बेंज जीएलसी एसयूवी का मुकाबला ऑडी की क्यू-5 और बीएमडब्ल्यू एक्स-3 से होगा। इसकी कीमत 35 से 45 लाख रूपए के बीच रहने का अनुमान है।

सी क्‍लास लग्‍ज़री सेडान का एसयूवी वर्जन

सी क्‍लास लग्‍ज़री सेडान का एसयूवी वर्जन

नई जीएलसी दरअसल सी-क्लास लग्ज़री सेडान का एसयूवी वर्जन है। इसमें सी-क्लास जैसे हैडलैंप्स और स्पोर्टी फ्रंट ग्रिल देखने को मिलेगी।

चौड़ा है बंपर

चौड़ा है बंपर

इस कार के फ्रंट में चौड़ा बंपर और साइड में दिए चौड़े और बड़े टायर इसे प्रभावशाली बनाते हैं।

Mercedes Benz की यह दमदार SUV GLC 2 जून को भारत में होगी लाॅन्‍च, ऑडी क्यू-5 और BMW X3 से मुकाबला

नई मर्सिडीज़ बेंज जीएलसी में बॉडी पर क्लैडिंग भी देखने को मिलेगी। पीछे की तरफ हॉरिजॉन्टल स्टाइल में लगे एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं।

इंटीरियर सी क्‍लास जैसा

इंटीरियर सी क्‍लास जैसा

जीएलसी का इंटीरियर सी-क्लास जैसा ही होगा। इसके सेंटर में बड़ी टचस्क्रीन, एंबियंट लाइटिंग और एपल कार प्ले समेत अन्य लग्ज़री फीचर्स मिलेंगे।

Mercedes Benz की यह दमदार SUV GLC 2 जून को भारत में होगी लाॅन्‍च, ऑडी क्यू-5 और BMW X3 से मुकाबला

भारत में जीएलसी में बेज़ इंटीरियर थीम मिलेगी लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि इसमें स्पोर्टियर ब्लैक थीम का पैकेज़ भी मिलेगा।

पॉवर स्‍पेसिफिकेशन

पॉवर स्‍पेसिफिकेशन

पाॅवर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो मर्सिडीज़ बेंज जीएलसी में पेट्रोल और डीज़ल इंजन दोनों का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वर्जन में जीएलसी-200, जीएलसी-250 और डीज़ल में जीएलसी-200डी और जीएलसी-250डी वेरिएंट आ सकते हैं।

Mercedes Benz की यह दमदार SUV GLC 2 जून को भारत में होगी लाॅन्‍च, ऑडी क्यू-5 और BMW X3 से मुकाबला

सभी इंजन 9-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़े होंगे। कुछ वेरिएंट में 4-मैटिक ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलेगा।

Mercedes Benz की यह दमदार SUV GLC 2 जून को भारत में होगी लाॅन्‍च, ऑडी क्यू-5 और BMW X3 से मुकाबला

जीएलसी के ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट में एयरमैटिक सस्पेंशन मिलेगा। जिसके जरिये अलग-अलग तरह के रास्तों के हिसाब से सस्पेंशन सिस्टम की सेटिंग को बदला जा सकता है।

Mercedes Benz की यह दमदार SUV GLC 2 जून को भारत में होगी लाॅन्‍च, ऑडी क्यू-5 और BMW X3 से मुकाबला

कैसी लगी आपको मर्सिडीज़ की यह आने वाली नई कार, बताइए हमें हमारे फेसबुक पेज पर।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes-Benz India continues with their aggressive launch strategy.The GLC SUV will be launching in the Indian market on June 2, 2016. With the GLC, Mercedes-Benz plans to bridge the gap between GLA and GLE SUV models in the Indian market.
Story first published: Monday, May 23, 2016, 11:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X