9 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्‍स वाली मर्सिडीज़-बेंज़ की यह शानदार SUV कार भारत में हुई लॉन्‍च

जर्मन लग्‍ज़री कारमेकर मर्सिडीज बेंज ने आज भारत में अपनी नई प्रीमियम एसयूवी मर्सिडीज बेंज GLS 350डी को लॉन्‍च कर दिया। पुणे में इसकी एक्स शोरूम कीमत रखी गई है 80 लाख 38 हजार रुपये। इसके बारे में ज्‍यादा जानकारी के लिए नीचे स्‍लाइडशो देखें।

1. जीएल क्‍लास का फेसलिफ्ट वर्जन

1. जीएल क्‍लास का फेसलिफ्ट वर्जन

यह कंपनी की ओर से पहले लॉन्‍च की जा चुकी एसयूवी जीएल क्‍लास का फेसलिफ्ट वर्जन है। नई जीएलएस के इंजन में तो कंपनी ने मामूली बदलाव किए हैं, लेकिन बाहर से देखने पर नई जीएलएस बिल्‍कुल नई सी लगेगी। पुरानी कार के मुकाबले नई जीएलएस का इंटीरियर ज्‍यादा लग्‍जीरियस है।

2. ये हैं इस कार की कुछ प्रमुख ख‍ासियतें -

2. ये हैं इस कार की कुछ प्रमुख ख‍ासियतें -

मर्सिडीज की यह नई कार मर्सिडीज-बेंज जीएलएस पहले लॉन्‍च हुए वर्जन के मुकाबले ज्‍यादा कम्‍फर्टेबल दिखाई दे रही है। वहीं कार के एक्‍सटीरियर को भी काफी सुंदर लुक दिया गया है। नई जीएलएस में मस्क्युलर बोनट लगाया गया है।

3. इंजन की स्‍पेसिफिकेशन -

3. इंजन की स्‍पेसिफिकेशन -

इसके अलावा, मल्टी-बीम हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट भी लगाया गया है। गाड़ी का फ्रंट लुक एक आक्रामक एसयूवी की तरह नजर आता है। मर्सिडीज़-बेंज़ जीएलएस में V8 बाय-टर्बो इंजन लगा है जो 449 बीएचपी की पाॅवर औक 699Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

4. कुछ यूं है कार का इंटीरियर -

4. कुछ यूं है कार का इंटीरियर -

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes-Benz India on Wednesday launched their latest offering in the luxurious SUV segment with the new GLS 350d, as prices start from Rs 80.38 lakh (ex showroom, Pune). The new Mercedes-Benz GLS 350d SUV is the new name of the outgoing GL-class from the German car makers. Moreover, the new GLS SUV will be locally manufactured at the company's Chakan plant in Maharashtra.
Story first published: Wednesday, May 18, 2016, 13:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X