मर्सिडीज बेन्‍ज एडिशन ई कार भारत में हुई लॉन्‍च, कीमत 48.6 लाख रुपये

By Praveen

पुणे। मर्सिडीज ने ई-क्लास सीरीज की एडिशन ई कार को भारत में बुधवार को पुणे स्थित मर्सिडीज बेंज इंडिया के हेडक्वॉर्टर में लॉन्च कर दिया। इसकी पुणे में एक्स शोरूम कीमत 48.6 लाख रुपये रखी गई है। इस कार को लॉन्च करने के साथ ही भारत में मर्सिडीज की एडिशन ई-कारों के 20 साल पूरे होने का जश्न भी मनाया गया। ई क्लास कैटेगरी की यह उस कार से अलग है जिसे डेट्रॉयट मोटर शो में लॉन्च किया गया था। भारत में बिकने वाली मर्सिडीज की ई क्लास कारों की तुलना में इस नई कार में कुछ बदलाव व अपडेट किए गए हैं।

यह भी पढ़ें - मेक इन इंडिया : अथर ई स्‍कूटर एस340 (Ather e-Scooter S340) बना भारत में बना पहला ई-स्‍मार्ट स्‍कूटर

मर्सिडीज बेंज एडिशन ई क्‍लास

भारत में मर्सिडीज ई-क्लास कारों की कीमत :

  • मर्सिडीज बेंज एडिशन ई 200 - 48.60 लाख
  • मर्सिडीज बेंज एडिशन ई 250 सीडीआई - 50.76 लाख
  • मर्सिडीज बेंज एडिशन ई 350 सीडीआई - 60.61 लाख

इंजन और गियरबॉक्‍स :

एडिशन ई कार में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 2.1 डीजल इंजन वैरिएंट पेश किए गए हैं। पेट्रोल वैरिएंट 184 बीएचपी की ताकत के साथ 300 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क उत्‍पन्‍न होगा। डीजल वैरिएंट 204 बीएचपी की ताकत के साथ 500 एनएम का टॉर्क पैदा करती है। इसके अलावा 3.0 लीटर वी6 ऑप्‍शन भी है जोकि 265बीएचपी की ताकत से 650 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ये तीनों ही इंजन कारें 7 स्‍पीड गियरबाॅक्‍स के साथ उपलब्‍ध होंगी।

फीचर्स :

  • ब्रेक कैलिपर्स
  • 18 इंज अलॉय व्‍हील्‍स
  • लार्ज डिस्‍क ब्रेक्‍स
  • कूल्‍ड ग्‍लव बॉक्‍स
  • इलेक्ट्रिक रियर विंडो ब्‍लाइंड्स
  • एसडी कार्ड नैविगेशन
  • स्‍पोर्टी ब्रेक पैडल्‍स

सुरक्षा :

सुरक्षा के लिहाज से मर्सिडीज एडिशन ई की इस नई कार में खास ख्‍याल रखा गया है। इसमें 8 एयरबैग दिए गए हैं। एंटी ब्रेकिंग सिस्‍टम के साथ ही इलेक्‍ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स सिस्‍टम यानी ईबीडी भी दिया गया है। साथ ही रिवर्स पार्किंग में मदद करने के लिए इसमें रिवर्स पार्किंग कैमरा लगा है जो गाइड करेगा। साथ ही फ्रंट व रियर पार्किंग कैमरे की भी सुविधा दी गई है।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें :

  • फोर्स इंडिया ने 2016 सीजन के लिए फॉर्मूला वन कार VJM09 से उठाया पर्दा
  • टाटा ने नई जीका हैचबैक का नाम बदलकर रखा टिएगो, जीका वायरस से ब्रांडिंग खराब होने के थे आसार
Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes-Benz E-Class Limited Edition Launched in India; Prices Start at Rs. 48.6 Lakh.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X