देखिए मारूति की इस डिमांडिंग कार की एक झलक

मारूति की विटारा ब्रेज़ा ऑटो जगत की सुर्खियों में छाई हुई है। इसे और भी रोमांचक बनाए रखने के लिए कंपनी ने दोबारा इसकी झलक दिखाई है। इस बार कार के अगले हिस्से को दिखाया गया है।

आपको बता दें कि मारूति ने इस मॉडल को पूरी तरह खुद ही तैयार किया है। यानी इसका डिज़ायन और डेवलपमेंट पूरी तरह से भारत में ही हुआ है। कंपनी ने ऐसे संकेत दिए हैं कि ऑटो एक्सपो-2016 में वर्ल्ड प्रीमियर के कुछ हफ्तों बाद इसे लॉन्च भी कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि मार्च-2016 तक यह कार मारूति के शो-रूम में होगी। ब्रेज़ा का मुकाबला मुख्य तौर पर फोर्ड की ईकोस्पोर्ट और महिन्द्रा की टीयूवी-300 से होगा। माना जा रहा है कि कीमत ईकोस्पोर्ट से कम हो सकती है।

मारुति सुजुकी

कंपनी के मुताबिक, ब्रेज़ा में स्विफ्ट और नई विटारा के डिज़ायन से प्रेरणा ली गई है। ब्रेज़ा का अगला और पिछला हिस्सा खासतौर पर नई विटारा से काफी मिलता-जुलता नज़र आता है। वहीं फ्लोटिंग स्टाइल की छत स्विफ्ट से मेल खाती है। टीज़र इमेज़ पर नज़र डालें तो पता चलता है कि इसमें शार्प ग्रिल के साथ प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें देखने को मिलेंगी। ब्रेज़ा में 16 इंच के अलॉय व्हील भी दिए जाएंगे।

इंजन की बात करें तो ब्रेज़ा में कंपनी की मौजूदा इंजन रेंज देखने को मिल सकती है। पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का वीटीवीटी इंजन और डीज़ल वर्जन में 1.3 लीटर का डीडीआईएस-200 इंजन देखने को मिलेगा। वहीं इसमें सुजुकी की तैयार माइल्ड हाईब्रिड एसएचवीएस टेक्नोलॉज़ी मिलने की भी पूरी उम्मीद की जा रही है, जो इसके माइलेज़ को बढ़ाएगी। गियर ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और ऑटोमैटिक वर्जन के लिए नई बलेनो वाला सीवीटी गियरबॉक्स देखने को मिल सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki teases once again with showing a glimpse of vitara brezza
Story first published: Thursday, January 21, 2016, 18:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X