मारूति की यह कार देती है लगभग 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज, इस साल के अंत तक आ सकती है भारत

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजु़की अपनी प्रिमियम हैचबैक Swift Hybrid (स्विफ्ट हाईब्रिड) वर्जन जल्दी ही लाॅन्च करने की तैयारी में हैै। कंपनी ने इसका नाम दिया है रैंज एक्सटेंडर। इस कार का माइलेज है 48.2 किमी प्रति लीटर। इस कार में एक इलेक्ट्रिक मोटर भी लगी है जो 25.5 किमी तक का सफर तय करने में सक्षम है। इस कार के इसी साल लाॅन्च होने की उम्मीद है। फोल्‍ड होने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल को शाओमी ने किया लॉन्‍च, आप भी जानिए इसकी खासियतें

Maruti Suzuki Swift Hybrid

इस कार के 3 वेरिएंट उतारे जाएंगे। इनमें पहला सीरीज़ हाईब्रिड, दूसरा पैरलल हाईब्रिड और तीसरा फुल्ली इलेक्ट्रिक वर्जन होगा। इस कार में 658cc का 3 चैंबर पेट्रोल इंजन लगा होगा जो 73bhp का पाॅॅवर जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन के साथ इसमें लिथियम-आईऑन इलेक्ट्रिक बैटरी भी मिलेगी।

इस बैटरी का वजन केवल 1600ग्राम है, जबकि फुल चार्ज होने में इसे 1.5 घंटे का समय लगता है। इसका डिजायन और लुक रेग्युलर स्विफ्ट जैसा ही है। बीएमडब्‍ल्‍यू की यह 'फ्यूचर कार' दुनियाभर में बटोर रही है सुर्खियां

Maruti Suzuki Swift Hybrid Range Extender Car ay launch in india by 2016 end.

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें पुश बटन स्टार्ट, रिमोट कीलैस एंट्री और बेक डिस्क ब्रेक आदि को शामिल किया जा सकता है। वहीं इसका वज़़न रेग्युलर स्विफ्ट से थोडा ज्यादा हो सकता है। गौरतलब है कि सरकार इलेक्ट्रिक व हाईब्रिड वाहनों पर फेम इंडिया के तहत सब्सिडी दे रही है। कारों पर यह सब्सिडी 1.38 लाख रूपए तक है।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Hindi
English summary
Maruti Suzuki Swift Hybrid Range Extender Car may launch in india by 2016 end.
Story first published: Friday, June 24, 2016, 10:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X