सुपरकार निर्माता कंपनी लैम्‍बोर्गिनी ने भारत में शरद अग्रवाल को बनाया नेशनल हेड

By Praveen

लैम्‍बोर्गिनी इंडिया ने भारत में अपने नए हेड की नियुक्ति कर दी है। कंपनी का यह सबसे अहम पद शरद अग्रवाल को दिया गया है। इससे पहले वह ऑडी इंडिया की फील्‍ड फोर्सेज के मुखिया थे। अग्रवाल से लैम्‍बोर्गिनी को उनके अनुभाव का फायदा मिलने की उम्‍मीद है।

पढ़ें - Test Drive Review : टीवीएस विक्‍टर की यह नई बाइक आपके लिए बेस्‍ट कम्‍यूटर बाइक हो सकती है

लैम्‍बोर्गिनी

शरद ऑडी इंडिया से मई 2012 से जुड़े थे। उन्‍होंने वहां बतौर कॉर्पोरेट सेल्‍ड हेड से शुरुआत की थी। 2013 में फील्‍ड फोर्सेज के हेड बने। इसके अलावा वे महिंद्रा फर्स्‍ट चॉयस, टीवीएस मोटर्स और जुआरी इंडस्‍ट्रीज को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। शरद लैम्‍बोर्गिनी इंडिया में कई पदों की जिम्‍मेदारी संभालेंगे। वे यहां बिक्री, मार्केटिंग और नेटवर्क डेवलपमेंट पर जोर देंगे। उन्‍हें ऑटोमोबाइल सेक्‍टर में कुल 15 साल का अनुभव है, जो कि लैम्‍बोर्गिनी इंडिया को नई ऊंचाई देने में मददगार साबित हो सकता है।

2018 में आएगी नई कार

फिलहाल, लैम्‍बोर्गिनी के भारत में दो कार मॉडल, ह्यूराकैन और एवेंटेडर हैं। इटली की सुपरकार निर्माता कंपनी लैम्‍बोर्गिनी जल्‍द ही अपनी नई एसयूवी उरुस लॉन्‍च करेगी जिसकी परफॉर्मेंस किसी सुपरकार की तरह होगी। भारत में यह नई कार 2018 तक लॉन्‍च होने के आसार हैं।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई
English summary
Lamborghini appoints Sharad Agarwal as India operations head. As the Head of Lamborghini India, his role is to drive the entire spectrum of activities for Lamborghini in India, overseeing the functions of sales, marketing, after sales and network development, the company said in a statement.
Story first published: Thursday, April 7, 2016, 12:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X