आ रही है तूफानी स्पीड वाली जगुआर की यह सुपरकार

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई जगुआर लैंड रोवर इस साल मार्च में नई सुपरकार लॉन्च करने जा रही है। जगुआर एफ-टाइप एसवीआर नामक इस कार को जेनेवा मोटर शो में प्रदर्शित किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी कीमत और अन्य स्फेशिफिकेशंस के बारे में नहीं बताया गया है। खबर है कि टाटा मोटर्स 17 फरवरी को एसवीआर की ज्यादा जानकारी और तस्वीरें साझा करेगी।

जगुआर

322 किलोमीटर प्रति घंटा है रफ्तार

जगुआर एफ टाइप एसवीआर की खासियत है इसकी तूफानी स्पीड। यह 200 मील (लगभग 322 किलोमीटर) प्रति घंटे की रफ्तार भर सकती है। कंपनी के मुताबिक, जेनेवा मोटर शो में पेश करने के बाद यह कार इस साल गर्मियों से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

हल्की भी, शाक्तिशाली भी

जगुआर एफ-टाइप एक दो सीटर एल्युमीनियम स्पोर्ट्स कार है जिसे डेली यूज के लिए बनाया गया है। कंपन के मुताबिक इसे ज्यादा हल्का, ज्यादा तेज और ज्यादा शक्तिशाली बनाया गया है। कंपनी का कहना है कि इस नई कार में जगुआर की आरमदेह और दुहरी उपयोगिता वाली खूबियाँ तो हैं ही, यह प्रदर्शन को नई ऊंचाई पर ले जाती है।

लेखक से संपर्क करने के लिए @PRAVEENDIXIT4 पर जाएं

Most Read Articles

Hindi
English summary
Jaguar new car F type SVR is going to launch soon.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X