बीजिंग मोटर शो में शोकेस हुआ हुंडई वरना का 2017 कॉन्‍सेप्‍ट मॉडल, अगले साल भारत में लॉन्चिंग

By Praveen

हुंडई ने वरना सेडान के नए अवतार से पर्दा उठाते हुए 2017 वरना कॉन्सेप्ट कार को बीजिंग मोटर शो में शोकेस कर दिया है। भारत में इसका प्रॉडक्‍शन मॉडल अगले साल तक आने की उम्‍मीद जताई जा रही है। इसी साल हुंडई ने दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो 2016 में अपनी एक अन्‍य कार कारलीनो का भी कॉन्‍सेप्‍ट मॉडल पेश किया था। वरना का यह कॉन्‍सेप्‍ट मॉडल कैसा है और इसकी क्‍या खासियतें हैं, जानिए नीचे स्‍लाइडशो में।

एक्‍सटीरियर में किया गया है बदलाव

एक्‍सटीरियर में किया गया है बदलाव

कार का एक्सटीरियर थोड़े बदलाव वाली फ्लूडिक स्कल्पचर 2.0 डिजाइन थीम पर तैयार किया गया है।

ये हैं कुछ प्रमुख बदलाव -

ये हैं कुछ प्रमुख बदलाव -

  • स्‍ट्रेच्‍ड प्रोजेक्‍टर हेडलैम्‍प्‍स

  • री-डिजायन्‍ड बम्‍पर
  • स्‍टायलिश न्‍यू अलॉय व्‍हील
  • रियर लुक में भी बदलाव

    रियर लुक में भी बदलाव

    इस कार के रियर लुक को भी काफी बदला गया है। पीछे की तरफ से कॉन्सेप्ट कार को नए डिजायन में पेश किया गया है।

    साइड प्रोफाइल में खास बदलाव नहीं

    साइड प्रोफाइल में खास बदलाव नहीं

    साइड प्रोफाइल से यह लगभग मौजूदा वर्जन जैसी ही है। यहां थोड़ा सा बदलाव सी पिलर के पास हुआ है।

    इंजन और इंटीरियर की जानकारी नहीं

    इंजन और इंटीरियर की जानकारी नहीं

    हुंडई ने कार के इंजन और इंटीरियर के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं दी है क्‍योंकि यह कॉन्‍सेप्‍ट मॉडल है। हालांकि, प्रॉडक्‍शन मॉडल अाने तक इसमें और बदलाव भी किए जा सकते हैं।

    एलईडी टेललैम्‍प हैं खूबसूरत

    एलईडी टेललैम्‍प हैं खूबसूरत

    इस कार में टेललैंप्स हुंडई एलीट आई-20 से प्रेरित लगते हैं। नंबर प्लेट को बंपर के नीचे रखा गया है, जबकि बूट डोर पर छोटा स्पॉइलर भी लगाया गया है।

    बीजिंग मोटर शो में शोकेस हुआ हुंडई वरना का 2017 कॉन्‍सेप्‍ट मॉडल, अगले साल भारत में लॉन्चिंग

    इसमें मैट सिल्‍वर ट्रीटमेंट वाली ग्रिल की चौड़ाई पर्याप्‍त है। हालांकि, प्रॉडक्‍शन मॉडल आने तक कुछ भी बदल सकता है।

    लंबे वक्‍त से था इंतजार

    लंबे वक्‍त से था इंतजार

    भारतीय कार बाजार में वरना सफल कारों में शुमार है। ऐसे में इसका इंतजार भी पिछले लंबे वक्‍त से था।

    बीजिंग मोटर शो में शोकेस हुआ हुंडई वरना का 2017 कॉन्‍सेप्‍ट मॉडल, अगले साल भारत में लॉन्चिंग

    कुछ यूं हैं हुंडई वरना के स्‍टायलिश मिरर।

    बीजिंग मोटर शो में शोकेस हुआ हुंडई वरना का 2017 कॉन्‍सेप्‍ट मॉडल, अगले साल भारत में लॉन्चिंग

    स्‍टायलिश अलॉय व्‍हील।

    ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

    ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई
English summary
Upcoming Hyundai Verna Revealed – In Pics; India Launch In 2017. The next-generation Hyundai Verna concept has been unveiled at the ongoing China auto show in Beijing, and is expected to launch in India by 2017.
Story first published: Wednesday, April 27, 2016, 12:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X