हुंडई ने घरेलू बाज़ार एलैंट्रा सेडान का स्पोर्ट वर्जन अवांते स्पोर्ट नाम से किया लॉन्च

कोरियन कारमेकर कंपनी हुंडई ने होम मार्केट साउथ कोरिया में एलैंट्रा सेडान का स्पोर्टियर वर्जन लॉन्च किया है। साउथ कोरिया में यह कार अवांते नाम से मिल रही है और इसका स्पोर्टी वैरिएंट अवांते स्पोर्ट नाम से बिक रहा है।

हुंडई एलैंट्रा स्‍पोर्ट सेडान कोरिया में हुई लॉन्‍च

इंजन

अवांते स्पोर्ट में 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो कि 204 बीएचपी की ताकत के साथ 265 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें 2 गियरबॉक्स आॅप्शन दिए गए हैं। ये हैं 7 स्पीड डुअल क्लच आॅटोमैटिक गियरबॉस और 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स।

स्पीड

अवांते स्पोर्ट 0-100km/h महज़ 8 सेकंड्स में ही पकड़ लेती है। इसे गड्ढों में शॉक न लगे, इसलिए हुंडई ने इसमें मल्टी लिंक रियर सस्पेंशन भी दिया है।

डिज़ायन

इसका फ्रंट बम्पर देखने में काफी अग्रेसिव लगता है और इसमें बड़ा एयर इनटेकर लगा है ​जो कि इंजन को ज्यादा ताकत देने में मदद करता है। ग्रिल पर नया रेड टर्बो बैज दिया गया है।

हेडलैम्प्स अब हॉरिजोंटल डे टाइम एलईडी के साथ लगाई गई हैं। जबकि इसके साइड प्रोफाइल को देखेंगे तो पाएंगे कि कार को नए सिरे से डिज़ायन किया गया है।

इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील लगे हैं। इसके पिछले हिस्से में एलईडी टेललैम्प्स लगी हैं। बम्पर पर फॉक्स डिफ्यूज़र एलीमेंट और ट्विन एग्जॉस्ट लगा है। जिन्हें ज्यादा स्पोर्टी लुक चाहिए वे हुंडई के एक्ट्रीम पैकेज को चुन सकते हैं, जिसमें उन्हें कार में स्टायलिश अलॉय व्हील्स और स्पॉयलर लगाकर दिया जाएगा।

इंटीरियर

कार के इंटीरियर की स्पोर्टी सीटों को लाल सिलाई से सिला गया है। कार्बन फाइबर से बने एलीमेंट इंटीरियर की रौनक बढ़ाते हैं। एलैंट्रा स्पोर्ट भारत में फिलहाल नहीं बिकेगी क्योंकि यहां अभी इसका बेसिक मॉडल ही लॉन्च होने को है। यह साल के अंत तक लॉन्च हो सकता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #hyundai
English summary
Korean carmaker Hyundai has launched a sportier version of the Elantra sedan in its home market of South Korea. The Elantra which is sold as the 'Avante' in South Korea is now available to South Korean buyers in a more sporty variant called the Avante Sport.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X