इस अग्रेसिव फ्यूचर प्‍लानिंग के साथ ऑटोमोबाइल बाजार में नया ट्रेंड सेट करेगी हुुंडई !

हुंडई इस साल भारत में अपने 20 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। अब कंपनी हर साल कम से कम दो कार मॉडल्स के साथ आने की प्लानिंग कर रही है ताकि भारतीय बाजार में उनकी मौजूदगी और भी ताकत मिल सके।

हुंडई की सब फोर एसयूवी कॉम्पैक्ट एसयूवी 2019 तक भारत में हो सकती है लॉन्च

इकोनॉमिक टाइम्स को दिए गए हालिया साक्षात्कार में हुंडई इंडिया के नए सीईओ योंग की कू ने कहा कि 2016 में हुंडई भारत में एक सब 4मीटर, 1000सीसी इंजन वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी लाने का नया ट्रेंड सेट करने का प्लान बना रही है। इस कार के जरिए हुंडई फोर्ड इकोस्पोर्ट और मारूति विटारा ब्रेजा को टक्कर देने की कोशिश करेगी।

हुंडई की सब फोर एसयूवी कॉम्पैक्ट एसयूवी 2019 तक भारत में हो सकती है लॉन्च

फिलहाल, हुंडई क्रेटा ही ऐसी कार है जो सब कॉम्पैक्ट एसयूवी में आती है। जबकि sub-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कंपनी के खाते में अभी कोई कार नहीं है।

हुंडई की सब फोर एसयूवी कॉम्पैक्ट एसयूवी 2019 तक भारत में हो सकती है लॉन्च

भारत में एसयूवी कारों बढ़ती डिमांड को देखते हुए हुंडई हर सेगमेंट में अपनी कार मॉडल्स उतारना जरूरी समझती है ताकि आॅटोमोबाइल बाजार में मजबूती से खड़ा रहा जा सके।

हुंडई की सब फोर एसयूवी कॉम्पैक्ट एसयूवी 2019 तक भारत में हो सकती है लॉन्च

वहीं बात अगर डिजायन फ्रंट पर करें तो हुंडई कार्लिनो एसयूवी का दिल्ली आॅटो एक्सपो 2016 में कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किय गया था। डिजायन के लिहाज से यह काफी बोल्ड और आकर्षक दिख रही थी। मस्कुलर डिजायन वाली इस कार का प्रॉडक्शन मॉडल हुंडई जल्द ही बाजार में ला सकती है।

हुंडई की सब फोर एसयूवी कॉम्पैक्ट एसयूवी 2019 तक भारत में हो सकती है लॉन्च

बाजार में हर किसी की निगाह रहेगी हुंडई कार्लिनो की प्राइसिंग पर। ऐसा इसलिए है क्यों​कि इसकी असेंबलिंग का ज्यादातर काम भारत में ही होना है और इसके ज्यादातर पार्ट हुंडई की पुरानी कारों पर आधारित होंगे। ऐसे में इस कार के अप्रत्याशित प्राइस पर आने की भी संभावना है।

हुंडई की सब फोर एसयूवी कॉम्पैक्ट एसयूवी 2019 तक भारत में हो सकती है लॉन्च

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मारूति विटारा ब्रेजा, फोर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा नुवोस्पोर्ट और टीयूवी300 इसकी मुख्य प्रतिस्पर्धी होंगी।

हुंडई की सब फोर एसयूवी कॉम्पैक्ट एसयूवी 2019 तक भारत में हो सकती है लॉन्च

इसके अलावा हुंडई इस साल भारत में 20 सफल वर्षों के पूरे होने की खुशी के साथ दो स्पेशल एडिशन वैरिएंट लॉन्च कर सकती है। कंपनी हुंडई Xcent और हुंडई Grand i10 सेगमेंट में बिना कीमत बढ़ाए ज्यादा फीचर्स के साथ कारें लॉन्च करेगी। वहीं 2017 में हुंडई हाइब्रिड कारों को लाने पर भी विचार कर रही है।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई
Story first published: Tuesday, May 10, 2016, 12:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X