फोर्ड के इंजीनियर्स अपनी नई सुपरकार जीटी को दे रहे हैं अंतिम रूप, जल्‍द शुरू हाेे सकता है प्रॉडक्‍शन

फोर्ड के इंजीनियर्स इनदिनों अपने परफॉर्मेंस सेंंटर पर काफी वक्‍त खर्च कर रहे हैं। दरअसल, फोर्ड अपनी नई सुपरकार फोर्ड जीटी की टेस्टिंग कर रही है। यह अमरीकी कंपनी इसे कस्‍टमर्स को सौंपने से पहले इसमें कोई भी कोर-कसर छोड़ना नहीं चाहती है। मर्सिडीज़ भारत ला रही है एसएलसी रेंज की टॉप मॉडल कार एसएलसी 43 एएमजी, 250 kmph है टॉप स्पीड

फोर्ड जीटी

इस कार का प्रॉडक्‍शन जल्‍द ही शुरू होने की उम्‍मीद जताई जा रही है। जैसे ही इस कार की परफॉर्मेंस बेस्‍ट लेवल पर पहुंचेगी, कंपनी इसके प्रॉडक्‍शन को हरी झंडी दिखा देगी। इस वीडियो में देखिए कि फोर्ड इंजीनियर्स और निर्माता कैसे इस एयरोडायनमिक पैकेज को तैयार कर रहे हैं।

फोर्ड जीटी को कार्बन फाइबर कॉम्‍पोनेंट से बनाया गया है, जाेे कि इसके वज़न को काफी हल्‍का रखने के लिए जिम्‍मेदार है। कार का हर एक एंगल एयरोडायनमिक ड्रैग को कम करने के लिए किया गया है। एक इंजीनियर निक टेरजस ने कार के आसपास स्‍मोक करके भी दिखाया है कि इसका एयरोडायनैमिक सिस्‍टम किस तरह से काम करता है।

इस कार की एयरोडायनैमिक टेस्टिंग के फाइनल होते ही फोर्ड जीटी असेम्बली लाइन में शामिल हो जाएगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ford
English summary
Ford engineers have been spending a lot of time at their Performance Centre. The Ford GT supercar is being tested extensively before it is delivered to a handful of customers. Production is expected to commence soon after the complete performance is extracted from the supercar.
Story first published: Saturday, July 16, 2016, 13:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X