जापान की वीडियो गेममेकर कंपनी DeNA करेगी कमाल, बनाएगी पूरी तरह ड्राइवलेस बस !

वीडियो गेममेकर कंपनी 'देना' ने कहा है कि वह चाइबा के एक पार्क में ड्राइवरलेस बस लॉन्च करेगी। टोक्यो की इस कंपनी का कहना है कि इसके लिए वह फ्रेंच स्टार्टअप फ्रीमाइल एसए के साथ मिलकर बस का निर्माण करेगी। 2017 तक इन 3 हैवी कारों के साथ आ रही है टोयोटा, जानिए तीनों के नाम, फीचर्स और कीमत

देना लॉन्च करेगी ड्राइवरलेस बस, अगस्त से होगी शुरू

देना के सीईओ हिरोशी नकाज़िमा ने कहा कि पूरी तरह से ड्राइवरलेस बसेज बनाने वाली कंपनियां गिनती की हैं इसिलए उन्होंने फ्रेंच स्टार्टअप से करार किया। देना EZ 10 बस का इस्तेमाल करेगी। यह एक इलेक्ट्रिक व्हीकल है जो कि 12 लोगों को एकसाथ कैरी कर सकता है। रोबो शटल नाम के इस वाहन की अगस्त से सर्विस शुरू हो जाएगा।

हालांकि, अभी ​डेट फिक्स नहीं हुई है। रोबो शटल की सर्विस का लाभ चाइबा के मकुहारी ​ज़िले में स्थित टोयोसुना पार्क में उठाया जा सकता है। यह पार्क करीब 21 हज़ार स्क्वॉयर मीटर का है। चीन का अलीबाबा ग्रुप लाया ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलने वाली यूनीक फीचर्स वाली नए ज़माने की स्‍मार्ट कार

इसकी पूरी जानकारी एइयोन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को दी गई है जो कि पार्क की देखभाल करता है। अगर इसका रेस्पॉन्स सकारात्मक रहा तो नकाज़िमा इस सर्विस को एइयोन के साथ ही इस बड़े कॉम्प्लेक्स को विज़िट करने वालों के लिए भी शुरू करेंगे।

उनका मानना है कि तकनीक के माध्यम से फैक्ट्रीज़ में, अम्यूज़मेंट पार्क व यूनिवर्सिटीज़ आदि में मूवमेंट के लिए इसकी मदद ली जा सकती है। आने वाले दिनों में देना ड्राइवरलेस टैक्सी सर्विसेज़ भी शुरू करने के मूड में है।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #four wheeler
English summary
DeNA, the mobile video game maker said that it will launch a driverless bus service in a park in Chiba. The tokyo based company said it has partnered with French startup, FreeMile SA, that manufactures self driving buses.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X