TOP 5 : 2.5 से 4 लाख रुपए के बजट वाली ये हैं भारत की बेहतरीन कारें

अगर आप एक नई कार खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपका बजट सिर्फ 3 से 4 लाख रुपए के बीच है तो आज हम आपको ऐसी सभी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस सेगमेंट और बजट में मौजूद हैं। ड्राइवस्‍पार्क आपको स्‍लाइडशो में बता रहे है ऐसी 5 कारों के बारे में। आइए जानते हैं इन कारों की खासियतें -

मारुति ऑल्टो 800 :

मारुति ऑल्टो 800 :

ऑल्टो 800 पिछले 12 सालों से इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। इस कार को छोटी और कम कीमत होने के कारण सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।

इंजन - 796 cc पेट्रोल

पाॅवर - 47 bhp

माइलेज - 25.17Kmpl

कीमत - 2.49 से 3.70 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली)

हुंडई इयॉनः

हुंडई इयॉनः

इस कार के लुक्स, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स काफी बेहतर है, साथ ही यह कार CNG की ऑप्शन में भी उपलब्ध है।

इंजन - 814 cc पेट्रोल

पावर - 55 bhp

माइलेज - 21.1 Kmpl

कीमत - 3.24 लाख से शुरू (एक्स शोरूम. दिल्ली)

रेनॉ क्विड:

रेनॉ क्विड:

इस कार को मिनी एसयूवी के डिजाइन के जैसा बनाया गया है। इसमें टचस्क्रीन जैसा हाई ऐंड फीचर मौजूद है।

इंजन -799 cc पेट्रोल

पावर - 53 bhp

माइलेज - 25.17Kmpl

कीमत - 2.62 से 3.67 लाख रुपए (एक्स शोरूम. दिल्ली)

डैटसन रेडी गो:

डैटसन रेडी गो:

इस कार के डिजायनर्स इसे मॉडर्न लुक देने में कामयाब रहे हैं। स्पेस के मामले में भी यह सभी गाड़ियों पर भारी पड़ती दिखाई देती है। इंजन की परफॉर्मेंस, माइलेज और हैंडलिंग भी काफी बेहतर है।

इंजन - 799 cc पेट्रोल

पावर - 53 bhp

माइलेज - 25.17 Kmpl

कीमत - 2.3 से 3.5 लाख (एक्स शोरूम. दिल्ली)

टाटा टिआगो हैचबैक:

टाटा टिआगो हैचबैक:

टाटा मोटर्स की कार टिआगो भी इस केटेगरी में अच्छी कार मानी जा रही है, जिसमें पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प मौजूद हैं।

इंजन - 1.2 लीटर रेवोट्रोन इंजन पेट्रोल, डीजल मॉडल में 1.05 लीटर रेवोट्रोन इंजन

पावर - 84bhp

माइलेज - 24.84 किलोमीटर प्रति लीटर

कीमत - 3.20 लाख रुपए(एक्स शोरूम. दिल्ली)

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
English summary
Apr 1, 2016 - Best hatchbacks to buy in India between 2 to 4 lakhs price, pictures, specifications, ... transport to 4-wheeled transport and have a limited budget.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X