टाटा हेक्‍सा : जानिए इस कार से जुड़ी 10 ज़रूरी बातें जो आप जानना चाहेंगे पूरे डिटेल के साथ

टाटा हेक्सा का भारतीय बाज़ार में लंबे समय से इंतज़ार हो रहा है। फिलहाल, कंपनी इस कार की टेस्टिंग कर रही है और उम्मीद है कि इस कार को जल्द ही भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। ये टाटा की पहली प्रीमियम एसयूवी होगी। कार में 7 लोगों के बैठने की सुविधा होगी। आइए, जानते हैं टाटा हेक्सा से जुड़ी ज़रूरी बातें जो आप जानना चाहेंगे।

Tata Hexa : जानिए इस कार से जुड़ी 10 ज़रूरी बातें जो आप जानना चाहेंगे पूरे डिटेल के साथ

1. टाटा हेक्सा को टाटा आरिया की तर्ज पर तैयार किया गया है। लेकिन, डिजाइन के मामले में ये कार ब्रिटिश एसयूवी लैंड रोवर से काफी मेल खाती है।

Tata Hexa : जानिए इस कार से जुड़ी 10 ज़रूरी बातें जो आप जानना चाहेंगे पूरे डिटेल के साथ

2. टाटा हेक्सा टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम से लैस होगी जो आमतौर पर लैंड रोवर की एसयूवी में देखने को मिलती है। टाटा आरिया से तुलना की जाए तो टाटा हेक्सा ज्यादा मस्क्यूलर, स्टाइलिश और फीचर्स के मामले में ज्यादा बेहतर है। इस कार को भारतीय कार बाज़ार के मद्देनज़र तैयार किया गया है।

Tata Hexa : जानिए इस कार से जुड़ी 10 ज़रूरी बातें जो आप जानना चाहेंगे पूरे डिटेल के साथ

3. टाटा हेक्सा को जून में लॉन्च किया जा सकता है लेकिन, खबरों के मुताबिक ये कार अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है इसलिए इसके लॉन्च में दो से तीन महीने का इंतज़ार करना पड़ सकता है।

Tata Hexa : जानिए इस कार से जुड़ी 10 ज़रूरी बातें जो आप जानना चाहेंगे पूरे डिटेल के साथ

4. टाटा हेक्सा में कई ऐसे फीचर दिए गए हैं जो पहली बार किसी टाटा की एसयूवी में नज़र आएगी। टाटा हेक्सा में प्रोजेक्टर हैडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (नेविगेशन के साथ) जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Tata Hexa : जानिए इस कार से जुड़ी 10 ज़रूरी बातें जो आप जानना चाहेंगे पूरे डिटेल के साथ

5. सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो टाटा हेक्सा में एबीएस, ईबीडी (इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम), ब्रेक असिस्ट और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Tata Hexa : जानिए इस कार से जुड़ी 10 ज़रूरी बातें जो आप जानना चाहेंगे पूरे डिटेल के साथ

6. टाटा हेक्सा की केबिन में कई फीचर्स दिए गए हैं जिसमें डुअल-टोन फिनिश, एलईडी इल्युमिनेशन और मूड लाइटिंग शामिल है। कार के अंदर लेदर लगी कैप्टन सीट और इंटिग्रेटेड आर्म-रेस्ट लगाया गया है।

Tata Hexa : जानिए इस कार से जुड़ी 10 ज़रूरी बातें जो आप जानना चाहेंगे पूरे डिटेल के साथ

7. टाटा हेक्सा में सिग्नेचर हनीकॉम्ब-ग्रिल, थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और हर्मन म्यूजिक सिस्टम लगाया गया है।

Tata Hexa : जानिए इस कार से जुड़ी 10 ज़रूरी बातें जो आप जानना चाहेंगे पूरे डिटेल के साथ

8. टाटा हेक्सा में 2.2-लीटर VARICOR 400 डीज़ल इंजन लगा है। इसी इंजन का इस्तेमाल कंपनी टाटा सफारी स्टॉर्म के टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट के लिए भी करती है। ये इंजन 154 बीएचपी का पावर और 400Nm का टॉर्क देता है।

Tata Hexa : जानिए इस कार से जुड़ी 10 ज़रूरी बातें जो आप जानना चाहेंगे पूरे डिटेल के साथ

9. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा।

10 : डायमेंशन

10 : डायमेंशन

  1. लंबाई - 4764mm
  2. चौड़ाई - 1895mm
  3. ऊंचाई - 1780mm
  4. व्हीलबेस - 2850mm
ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Hexa Overview : Get to know about this car within 10 simple points.
Story first published: Tuesday, June 21, 2016, 17:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X