जल्‍द ही भारतीय बाजार में पेश होगी वोल्‍वो एस60 पेट्रोल

By Ashwani

भारतीय बाजार में हाल ही में लगातार तीन कारों को पेश करने वाली स्‍वीडन की प्रमुख कार निर्माता कंपनी वोल्‍वो देश की सड़क पर एक और शानदार कार को पेश करने जा रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार वोल्‍वो भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय सिडान कार एस60 के नये पेट्रोल संस्‍करण को पेश करने जा रही है।

volvo s60

वोल्‍वो अपनी इस कार को आगामी 3 जुलाई को लॉन्‍च करेगी। आपको बता दें कि, कंपनी नये मॉडल में लुक के साथ ही इंजन में भी बदलाव करेगी। जी हां, जहां पिछले मॉडल में कंपनी ने 6 सिलेंडर युक्‍त 3 लीटर की क्षमता के इंजन का प्रयोग किया था। वहीं इस बार कंपनी इस कार में 2.0 लीटर की क्षमता का टर्बोचार्ज्‍ड इंजन प्रयोग करेगी।

जो कि कार को 304 बीएचपी की शक्ति प्रदान करेगा। इसके अलावा कंपनी ने नई वोल्‍वो एस60 में 8-स्‍पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियर बॉक्‍स का प्रयोग किया है। जिसका प्रयोग हाईवे पर बेहद ही शानदार होगा।

इसके अलावा कंपनी का दावा है कि नया मॉडल मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्‍यादा फास्‍ट होगी। नई वोल्‍वो एस60 महज 5.9 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। आप इस कार को अधिकतम 230 किलोमीटर प्रतिघंटा के रफ्तार के साथ भगा सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volvo India is planning to bring in the petrol model of the S60 very soon. As per information, Volvo will launch to this car on 3rd July 2015.
Story first published: Monday, June 29, 2015, 12:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X