फौक्‍सवेगन पोलो में मिलेंगे और भी नये फीचर्स

By Ashwani

जर्मन कार निर्माता कंपनी फौक्‍सवेगन भारतीय ग्राहकों के लिये हमेशा कुछ नया करती रहती है। हाल ही में कंपनी ने अपने लोकप्रिय हैचबैक फौक्‍सवेगन पोलो के नये एडिशन को पेश किया था। अब कंपनी अपने इस पोलो के टॉप वैरिएंट को और भी नये और आकर्षक फीचर्स के साथ पेश करने जा रही है।

आपको बता दें कि, कंपनी ने ये योजना आने वाले फेस्टिव सिजन को ध्‍यान में रखकर किया है। क्‍योंकि त्‍योहारी मौसम में वाहनों की बिक्री का सबसे बेहतर मौका होता है और यदि ऐसे में फौक्‍सवेगन पोलो लवर्स कुछ एक्‍स्‍ट्रा पायेंगे तो ये कंपनी की शाख और ग्राहकों की ख्‍वाहीश दोनों के लिये बेहतर होगा।

फौक्‍सवेगन पोलो में क्‍या होगा नया:
कंपनी अपने इस नये पोलो को आकर्षक बनाने के लिये इस कार में क्रूज कन्‍ट्रोल, कूल्‍ड ग्‍लॉव बाक्‍स, इलेक्‍ट्रीक फोल्‍डींग मिरर जैस आधुनिक फीचर्स को शामिल करेगी। आपको बता दें कि, ये फीचर्स सिर्फ टॉप वैरिएंट में ही शामिल किये जायेंगे इसके अलावा कम्‍फर्टलाइन और ट्रेंडलाइन वैरिएंट में ये फीचर्स शामिल नहीं होंगे।

कंपनी अपने इस नये वैरिएंट की कीमत को भी बढ़ायेगी। हालांकि इस कार की कीमत कीतनी होगी इस बारें में कंपनी ने कोई जानकारी साझा नहीं की है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि सामान्‍य कीमत से लगभग 20,000 रूपये तक बढ़ोत्‍तरी की जायेगी। तो फिर तैयार हो जाइये नई फौक्‍सवेगन पोलो के लिये।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen India recently introduced its Polo with mild updates for 2015. The German manufacturer has now decided to add some extra oomph to its hatchback model.
Story first published: Tuesday, August 18, 2015, 21:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X