इस वर्ष लॉन्‍च होंगी ये 5 बेहतरीन कारें, जो सबके होश उड़ा देंगी

By Ashwani

भारतीय बाजार में इस वर्ष कई बेहतरीन कारें पेश होने जा रही हैं, जिनका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। हाल ही में ह्युंडई और मारूति सुजुकी ने अपनी कॉम्पैक्‍ट एसयूवी क्रमश: क्रेटा और एस-क्रॉस को लॉन्‍च कर ऑटोमोबाइल बाजार को गर्म कर दिया है।

ये गर्मी यहीं तक सिमित नहीं रहने वाली है जी हां, आने वाले समय में इस वर्ष कई बेहतरीन कारें हैं जो कि इस गर्मी को और भी बढ़ायेंगी। जिसमें फोर्ड, फिएट, महिन्द्रा के साथ ही लग्‍जरी कार निर्माता कंपनी मर्सडीज बेंज शामिल हैं।

आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से देखते हैं वो कौन सी कारें हैं जो इस वर्ष भारतीय बाजार में पेश होंगी।

फिएट पूंटो अवो (अबार्थ)

फिएट पूंटो अवो (अबार्थ)

फिएट ने हाल ही में अपनी लग्‍जरी हैचबैक कार अबार्थ को पेश किया है। अब कंपनी पूंटो को भी नये अबार्थ के रंग में रंग कर बाजार में उतारने जा रही है। जी हां, कंपनी ने नई पूंटो को बेहद ही खास तौर पर तैयार किया है, इसके अलावा इस कार में अबार्थ का इंजन प्रयोग किया जायेगा। कंपनी इस कार दिवाली के मौके पर बाजार में उतारेगी।

फोर्ड इंडेवर

फोर्ड इंडेवर

अमेरिकन कार निर्माता कंपनी फोर्ड अपनी लोकप्रिय एसयूवी इंडेवर के नये वर्जन को इस वर्ष त्‍योहारी सिजन में पेश करेगी। इस कार में कंपनी कई बदलाव कर इसे बाजार में उतारेगी। इस एसयूवी को कंपनी दो अलग-अलग इंजन विकल्‍पों के साथ लॉन्‍च करेगी जिसमें 2.2 लीटर और 3.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया जायेगा।

फोर्ड फिगो एस्‍पायर:

फोर्ड फिगो एस्‍पायर:

फोर्ड इसी महिने अपनी नई सिडान कार फिगो एस्‍पायर को पेश करेगी। ये एक मिड लेवल सिडान कार होगी जो कि देश में मौजूद मारूति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर, ह्युंडई एक्‍सेंट, होंडा अमेज को टक्‍कर देगी। इस कार को कंपनी ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक फिगो के ही प्‍लेटफार्म पर तैयार किया है।

महिन्‍द्रा टीयूवी 300:

महिन्‍द्रा टीयूवी 300:

नई महिन्‍द्रा टीयूवी 300 को एक बैटेल टैंक से प्रेरित होकर बनाया गया है। देखने में ये एक बेहतरीन और दमदार ऑफरोडर कम एसयूवी का लुक प्रदान करती है। इसके अलावा इस एसयूवी के रूफ पर जो लाईटों का प्रयोग किया गया है, वो इसे खास स्‍पोर्टी लुक प्रदान करता है जो युवाओं को निश्‍चय ही पसंद आयेंगी।

मर्सडीज बेंज एएमजी एस63 सिडान:

मर्सडीज बेंज एएमजी एस63 सिडान:

जर्मन कार निर्माता कंपनी मर्सडीज बेंज जल्‍द ही अपनी लोकप्रिय सिडान कार मर्सडीज बेंज एएमजी एस63 को भारतीय बाजार में उतारेगी। कंपनी ने इस कार को भारत में सीबीयू यूनिट यानी की कम्‍नलीटली बिल्‍ट यूनिट के तौर पर देश में पेश करने का मन बनाया है। कीमत में ये कार उंची जरूर होगी लेकिन लग्‍जरी फीचर्स और आधुनिक तकनीकी से सजी होने के चलते खासी लोकप्रिय भी होगी।


Most Read Articles

Hindi
English summary
These 5 upcoming car launches will change the Indian automobile industry. Check out, top 5 upcoming car launches in India this year.
Story first published: Saturday, August 8, 2015, 16:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X