देश की सबसे सस्‍ती 5 बेहतरीन कारें, कीमत महज 2 से 3 लाख रूपये

By Ashwani

हर किसी की ख्‍वाहीश होती है कि वो एक अदद कार का मालिक हो। लेकिन बढ़ती महंगाई और कारों की उंची होती कीमत उन ख्‍वाहीशों पर बिजली की तरह गिर रही है। महंगाई भले ही बढ़ रही हो लेकिन कारों के खरीदारों में कोई कमी नहीं देखने को मिल रही है, इसी जोश और जूनून के चलते भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार लगातार बढ़ रहा है।

ऐसे कई लोग हैं जो कि एक सस्‍ती कार की तलाश में हैं, जो कि उनके बजट में फिट बैठे। इसी को ध्‍यान में रखकर आज हम आपके लिये इस लेख को लेकर आयें हैं। इस लेख में हम देश के टॉप 5 सबसे सस्‍ती कारों के बारें में बतायेंगे जिनकी कीमत महज 2 लाख रूपये से शुरू होगी।

तो आइये तस्‍वीरों में देखते हैं देश की टॉप 5 सबसे सस्‍ती कारें:

Recommended Video

Bangalore Bike Accident At Chikkaballapur Near Nandi Upachar - DriveSpark
इन बेहतरीन कारों की कीमत महज 2 से 3 लाख रूपये

इन बेहतरीन कारों की कीमत महज 2 से 3 लाख रूपये

आगे नेक्‍स्‍ट स्‍लाईड पर क्लिक करिये और देखिये देश की सबसे सस्‍ती 5 कारें, जैसे-जैसे आप स्‍लाईड बढ़ाते जायेंगे कारों की कीमत कम होती जायेगी। इस फोटो फीचर में हमने एक्‍सटीरियर और इंटीरियर दोनों तस्‍वीरों को शामिल किया है।

1- मारूति सुजुकी इको, 3.1 लाख रूपये

1- मारूति सुजुकी इको, 3.1 लाख रूपये

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी की ये शानदार एमपीवी इको, अपने सेग्‍मेंट में बेहतरीन कारों में से एक है। कंपनी ने इस कार में 1196 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। मारूति सुजुकी इको 20 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।

मारूति सुजुकी इको इंटीरियर

मारूति सुजुकी इको इंटीरियर

इस कार में कुल 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं। कंपनी का दावा है कि आप इस कार को 145 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ा सकते हैं। कंपनी ने इस कार में एडजेस्‍टेबल सीअ, लो फ्यूल वॉर्निंग और फैब्रिक अपहोल्‍सटरी का प्रयोग किया है। मारूति सुजुकी इको की शुरूआती कीमत, 3.1 लाख रूपये है।

2- ह्युंडई इऑन, 3.1 लाख रूपये

2- ह्युंडई इऑन, 3.1 लाख रूपये

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्युंडई ने हाल ही में अपनी इस कार को पेश किया है। कंपनी ने इस कार को देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी की अल्‍टो को टक्‍कर देने के लिये बाजार में पेश किया था। कंपनी ने इस कार में 814 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है।

ह्युंडई इऑन इंटीरियर

ह्युंडई इऑन इंटीरियर

ह्युंडई इऑन का इंटीरियर बेहद ही आकर्षक है, अपनी कीमत में ये बेहतरीन इंटीरियर प्रदान करता है। इस कार में एसी, पॉवर स्‍टीयिरिंग, फोल्‍डेबल रियर सीट, स्‍टीरियो सिस्‍टम, रियर हेडरेस्‍ट आदि जैसे बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है। भारतीय बाजार में ह्युंडई इऑन की शुरूआती कीमत 3.1 लाख रूपये है।

3- मारूति अल्‍टो 800, 2.5 लाख रूपये

3- मारूति अल्‍टो 800, 2.5 लाख रूपये

मारूति अल्‍टो 800 इस समय देश की सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय और बिक्री वाली कार है। कंपनी ने इस कार में 796 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। ये कार 22 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। इस कार में कुल 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं।

मारूति अल्‍टो 800 इंटीरियर

मारूति अल्‍टो 800 इंटीरियर

कंपनी ने इस कार के इंटीरियर को खास मारूति का टच दिया है। इस कार में कंपनी ने एसी, पॉवर स्‍टीयरिंग, रिमोट टैंक ओपनर, एडजेस्‍टेबल सीट, कप होल्‍डर जैसे बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है। भारतीय बाजार में इस कार की शुरूआती कीमत 2.5 लाख रूपये है।

4- मारूती ओमनी, 2.3 लाख रूपये

4- मारूती ओमनी, 2.3 लाख रूपये

मारूति ओमनी को देश में मारूति वैन के नाम से जाना जाता है। ये अपने समय की सबसे बेहतरीन एमयूवी रही है। कंपनी ने इस कार को सन 1984 में पहली बार भारतीय बाजार में पेश किया था, और आज तक इस कार की बिक्री देश में सफलतापूर्वक की जा रही है। इस कार में कंपनी ने 796 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। ये कार 16 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।

मारूति ओमनी इंटीरियर

मारूति ओमनी इंटीरियर

कंपनी ने इस कार में एडजेस्‍टेबल सीट, लो फ्यूल वॉर्निंग और फैब्रिक अपहोल्‍सटरी, कप होल्‍डर जैसे बेहतरीन फीचर्स का प्रयोग किया है। कंपनी अब तक लगभग 1.5 मीलियन ओमनी कारों की बिक्री कर चुकी है। इस कार की शुरूआती कीमत 2.3 लाख रूपये है।

5- टाटा नैनो, 2 लाख रूपये

5- टाटा नैनो, 2 लाख रूपये

दुनिया की सबसे सस्‍ती कार का तमगा लिये हुये टाटा मोटर्स की ड्रीम प्रोजेक्‍ट "नैनो" का कोई जवाब नहीं है। जी हां, कंपनी ने इस कार में 624 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। इसके अलावा ये कार 24 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।

टाटा नैनो इंटीरियर

टाटा नैनो इंटीरियर

इस कार में कंपनी ने एसी, पॉवर स्‍टीयरिंग, रिमोट टैंक ओपनर, एडजेस्‍टेबल सीट, कप होल्‍डर जैसे बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है। भारतीय बाजार में इस कार की शुरूआती कीमत 2 लाख रूपये है। हाल ही में कंपनी ने इस कार के ऑटोमेटिक वैरिएंट टाटा नैनो जेनएक्‍स को भी पेश किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Are you planning to buy a budget car, so your search ends here. Yes here we are presenting a pictorial about top 5 cheapest cars in India. The price of these cars are starts from 2 lakhs.
Story first published: Tuesday, June 2, 2015, 14:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X