तस्‍वीरों में जाने मारूति सुजुकी एस क्रॉस के बारें में 10 जरूरी बातें

By Ashwani

मारूति सुजुकी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी बहुप्रतिक्षीत कार मारूति सुजुकी एस क्रॉस को पेश कर दिया है। एक कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी या फिर क्रॉस ओवर के तौर पर मारूति की भारतीय बाजार में ये पहली कार है।

मारूति सुजुकी ने अपनी इस कार को देश में 8.34 लाख रूपये में लॉन्‍च किया है। आपको बता दें कि, मारूति सुजुकी एस क्रॉस की निकटतम प्रतिद्वंदी ह्युंडई की कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी क्रेटा है। अब देखना ये होगा कि, ये लड़ाई कितनी दूर तक जाती है।

खैर आपने मारूति की इस कार को तो देख ही लिया होगा, और यदि आप भी इस कार को खरीदने की सोच रहें हैं तो आपके लिये इस कार के जुड़ी 10 बातों को जरूर जानना चाहिये। तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से देखते हैं, मारूति सुजुकी एस क्रॉस से जुड़ी 10 जरूरी बातें-

मारूति सुजुकी एस क्रॉस के बारें में 10 जरूरी बातें

आगे नेक्‍स्‍ट स्‍लाईड पर क्लिक करें और जानिये मारूति सुजुकी एस-क्रॉस से जुड़ी 10 जरूरी बातें।

मारूति सुजुकी एस क्रॉस के बारें में 10 जरूरी बातें

मारूति सुजुकी एस-क्रॉस के कीमत और वैरिएंट (एक्‍सशोरूम दिल्‍ली)

डीडीआईएस 200 (1.3-लीटर)

सिग्‍मा - 8.34 लाख

डेल्‍टा - 9.15 लाख

जेटा - 9.99 लाख

अल्‍फा - 10.75 लाख

*******

डीडीआईएस 320 (1.6-लीटर)

डेल्‍टा - 11.99 लाख

जेटा - 12.99 लाख

अल्‍फा - 13.74 लाख

मारूति सुजुकी एस क्रॉस के बारें में 10 जरूरी बातें

मारूति ने अपनी इस कार में दो तरह के वैरिएंट को शामिल किया है, एक है एस-क्रॉस 200 और दूसरा है एस-क्रॉस 320, दोनों ही वैरिएंट में दो अलग इंजनों को शामिल किया है। पहले वैरिएंट में कंपनी ने 1.3 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है, जो कि कार को 89 हार्सपॉवर की शक्ति प्रदान करता है। इसके अलावा दूसरे वैरिएंट में कंपनी ने 1.6 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि कार को 118 हार्सपॉवर की शक्ति प्रदान करता है।

सबसे बेहतर माइलेज:

सबसे बेहतर माइलेज:

माइलेज के मामले में भी मारूति सुजुकी एस-क्रॉस काफी शानदार है, कंपनी का दावा है कि ये कार 23.65 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।

यूनिक इंजन:

यूनिक इंजन:

एस-क्रॉस, मारूति सुजुकी की पहली कार है जिसमें कंपनी ने 1.6 लीटर की क्षमता का डीडीआईएस इंजन का प्रयोग किया है।

गियरबॉक्‍स:

गियरबॉक्‍स:

कंपनी ने इस कार में 6-स्‍पीड मैनुअल गियरबॉक्‍स का प्रयोग किया है। जो कि आपके लांग ड्राइव को और भी बेहतर और शानदार बनाता है।

बेहतरीन सुरक्षा व्‍यवस्‍था:

बेहतरीन सुरक्षा व्‍यवस्‍था:

कंपनी ने इस कार के सभी वैरिएंट में ड्यूअल एअरबैग को शामिल किया है, जो कि किसी भी आपात स्थिती में यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करता है। इसके अलावा इस कार में एबीएस ब्रेकिंग सिस्‍टम का भी प्रयोग किया गया है।

आधुनिक तकनीकी:

आधुनिक तकनीकी:

इस कार में कंपनी ने बेहतरीन और आधुनिक फीचर्स को शामिल किया है।

• इलेक्‍ट्रॉनिक फोल्डिंग ओआरवीएम

• ऑटोमेटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल

• रियर सेंटर आर्मरेस्‍ट

• पार्सल ट्रे

• क्रूज कन्‍ट्रोल

आंकडों के आइने में एस-क्रॉस

आंकडों के आइने में एस-क्रॉस

यदि इस कार के आकार पर गौर करें तो वो इस प्रकार है:

• उंचाई- 1590 एमएम

• लंबाई- 4300 एमएम

• चौड़ाई- 1756 एमएम

• व्‍हीलबेस- 2600 एमएम

निकटतम प्रतिद्वंदी :

निकटतम प्रतिद्वंदी :

ये एक कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी कार है, तो कंपनी ये कार देश में मौजूद ह्युंडई की क्रेटा, रेनाल्‍ट डस्‍टर जैसी कारों को कड़ी टक्‍कर देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki S-Cross has been launched in Indian market. Here is top 10 things you should know about the all new Maruti Suzuki S-Cross.
Story first published: Saturday, August 8, 2015, 14:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X