ये हैं देश की टॉप 10 सबसे महंगी कारें • कीमत जान दंग रह जायेंगे

By Ashwani

कारों की दुनिया शुरू से ही हम सभी को आकर्षित करती रही है। बेहतरीन लुक और रफ्तार के चलते बहुत सी कारें सुर्खियों में रही है। दुनिया भर के लग्‍जरी और महंगी कारों के निर्माता अब भारतीय बाजार में भी अपनी एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश कर रहें हैं। हाल ही में देश के प्रमुख उद्धयोगपति मुकेश अंबानी ने इतनी महंगी कार खरीदी की उसके रजिस्‍ट्रेशन में ही 1.6 करोड़ रूपये लग गयें।

वहीं जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मर्सडीज ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे महंगी कार मर्सडीज बेंज एस600 गार्ड को पेश किया। जिसकी कीमत जानकर आप हैरान हो जायेंग। वाहन निर्माताओं के इसी जूनून को ध्‍यान में रखते हुये आज हम आपको अपने इस लेख देश की 10 सबसे महंगी कारों के बारें में बतायेंगे।

कुबेर जितना धन चाहियें इन कारों को खरीदने के लिये

कुबेर जितना धन चाहियें इन कारों को खरीदने के लिये

आगे स्‍लाईड पर क्ल्कि करें और देखें भारत की टॉप 10 सबसे महंगी कारें।

10 - फेरारी 458

10 - फेरारी 458

इटली की प्रमुख स्‍पोर्ट कार निर्माता कंपनी फेरारी की ये बेहतरीन कार जो हमारी सूची में 10 वें पायदान पर है, अपनी सूची में इसकी कीमत सबसे कम है। जैसे-जैसे स्‍लाईड आगे बढ़ते जायेंगे कारों की कीमत भी बढ़ती जायेगी। फेरारी 458 में कंपनी ने वी8 इंजन का प्रयोग किया है। ये कार महज 3.4 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इस कार की कीमत 2.5 करोड़ रूपये है।

9 - पोर्शे 911 टर्बो एस

9 - पोर्शे 911 टर्बो एस

जर्मनी की प्रमुख लग्‍जरी और स्‍पोर्ट कार निर्माता कंपनी पोर्शे की ये बेहतरीन कार पोर्शे 911 टर्बो एस में कंपनी ने 3.8 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया गया है। ये कार महज 3.1 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इस कार की टॉप स्‍पीड 318 किलोमीटर प्रतिघंटा है। पोर्शे 911 टर्बो एस की कीमत 2.8 करोड़ रूपये है।

8 - बेंटले फ्लाइंग स्‍पर

8 - बेंटले फ्लाइंग स्‍पर

कंपनी ने इस कार में 6.0 लीटर की क्षमता के डब्‍लू 12 (W12) इंजन का प्रयोग किया है, जो कि कार को 616 बीएचपी की शानदार शक्ति प्रदान करता है। बेंटले फ्लाइंग स्‍पर में कंपनी ने 8-स्‍पीड गियर बॉक्‍स का प्रयोग किया है। कंपनी का दावा है कि नई बेंटले फ्लाइंग स्‍पर महज 4.3 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। नई बेंटले फ्लाइंग स्‍पर की कीमत 3.2 करोड़ रुपये तय की गई है।

7 - लैम्‍बोर्गिनी ह्यूराकैन

7 - लैम्‍बोर्गिनी ह्यूराकैन

लैम्‍बोर्गिनी ने अपनी कार ह्यूराकैन को पिछले वर्ष ही भारतीय बाजार में पेश किया था। कंपनी ने अपनी इस कार में भी गलार्डो की ही तरह 5.2 लीटर की क्षमता का दमदार इंजन प्रयोग किया है। इस कार की टॉप स्‍पीड 325 किलोमीटर प्रतिघंटा है, और ये कार महज 3.2 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। लैम्‍बोर्गिनी ह्यूराकैन की भारतीय बाजार में कीमत 3.43 करोड़ रूपये है।

6 - एस्‍टन मॉर्टिन वैंक्‍वीश

6 - एस्‍टन मॉर्टिन वैंक्‍वीश

ब्रिटेन की बेहतरीन स्‍पोर्ट कार निर्माता कंपनी एस्‍टन मॉर्टिन ने अपनी इस कार वैंक्‍वीश में 6.0 लीटर की क्षमता का वी12 इंजन प्रयोग किया है। ये कार महज 4.2 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है। एस्‍टन मॉर्टिन वैंक्‍वीश की टॉप स्‍पीड 295 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इस कार की भारतीय बाजार में कीमत 3.8 करोड़ रूपये है।

 5 - रोल्‍स रॉयस रेथ

5 - रोल्‍स रॉयस रेथ

ब्रिटेन की एक रॉयल सवारी, रोल्‍स रॉयस रेथ की शुरूआती कीमत भारतीय बाजार में 4.6 करोड़ रूपये है। इस कार में कंपनी ने 6.6 लीटर की क्षमता का वी12 इंजन का प्रयोग किया है। जो कि कार को 250 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्‍पीड प्रदान करता है। इसके अलावा ये कार महज 4.6 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्‍पीड पकडने में सक्षम है।

4 - लेम्‍बोर्गिनी अवेंटाडोर

4 - लेम्‍बोर्गिनी अवेंटाडोर

इटली की प्रमुख स्‍पोर्ट कार निर्माता कंपनी लेम्‍बोर्गिनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी इस बेहतरीन स्‍पोर्ट कार अवेंटाडोर को पेश किया है। इस कार में वी12 मोटर का प्रयोग किया गया है। ये कार महज 3 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इस कार की भारतीय बाजार में कीमत 5.20 करोड़ रूपये है।

3 - बेंटले मसलेन

3 - बेंटले मसलेन

बेंटले की एक और कार इस सूची में तीसरे पायदान पर है। बेंटले मसलेन में कंपनी ने 6.7 लीटर की क्षमता का ट्वीन टर्बोचार्ज्‍ड मोटर का प्रयोग किया गया है। ये कार 5.3 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इस कार की भारतीय बाजार में कीमत 5.5 करोड़ रूपये है।

2 - रोल्‍स रॉयस फैंटम

2 - रोल्‍स रॉयस फैंटम

रोल्‍स रॉयस की एक और शानदार कार फैंटम देश की दूसरी सबसे महंगी कार है। इस कार में कंपनी ने 6.6 लीटर की क्षमता का वी12 इंजन का प्रयोग किया है। ये कार महज 5.9 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इस कार की भारतीय बाजार में कीमत 8 करोड़ रूपये है।

1 - मर्सडीज बेंज एस600 गार्ड

1 - मर्सडीज बेंज एस600 गार्ड

जर्मनी की प्रमुख लग्‍जरी कार निर्माता कंपनी मर्सडीज बेंज की बेहतरीन कार एस600 गार्ड देश की सबसे महंगी कार है। ये कार पूरी तरह से शष्‍त्रों से सुरक्षित है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें सबसे बेहतरीन श्रेणी की सुरक्षा वीआर9 का प्रयोग किया गया है। इस कार पर दो ग्रेनेड का भी कोई असर नहीं होगा। कंपनी ने मर्सडीज बेंज एस600 गार्ड में 6 लीटर का बेहतरीन वी12 पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है, जो कि कार को 530 पीएस पर 830 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस कार की भारतीय बाजार में कीमत 8.9 करोड़ रूपये है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ever wondered about, most expensive cars in country. Here we are presenting a complete list of top 10 most expensive cars in India through pictures.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X