सेकेंड हैंड मार्केट में इन 10 कारों की मांग सबसे ज्‍यादा

By Ashwani

देश में सेकेंड हैंड कारों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है, जिस प्रकार लोग नई कारों को खरीदने में रूची रखते हैं ठिक वैसे ही पुरानी कारों की मांग भी तेजी से बढ़ गई है। कम कीमत में बेहतरीन विकल्‍पों के साथ देश भर में कई बेहतरीन सेकेंड हैंड कारें मौजूद हैं।

यदि आप भी सेकेंड हैंड कार खरीदने की सोच रहें हैं तो ये लेख आपके लिये मददगार साबित होगा। आज हम आपको अपने इस लेख में देश के टॉप 10 बेस्‍ट सेकेंड हैंड कारों के बारें में बतायेंगे।

ह्युंडई आई 10

ह्युंडई आई 10

पुरानी कारों के ग्राहकों के बीच ह्युंडई आई 10 सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय है, जी हां। ड्रूम की रिपोर्ट के अनुसार इस कार की बिक्री सेकेंड हैंड बाजार में सर्वाधिक है।

ह्युंडई सेंट्रो जिंग

ह्युंडई सेंट्रो जिंग

ह्युंडई की ही दूसरी कार सेंट्रो जिंग को भी ग्राहक काफी पसंद करते हैं। चुकी ये एक पेट्रोल कार है तो पुरानी होने के बाद भी इसके इंजन की हालत काफी बेहतर रहती है। इसके अलावा इसकी कीमत भी काफी कम है।

सेकेंड हैंड मार्केट में है इन 10 कारों की धूम

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी की लोकप्रिय हैचबैक कार स्विफ्ट का कोई जवाब नहीं है। सेकेंड हैंड कार बाजार में स्विफ्ट तीसरे पायदान पर है। हालांकि कीमत में ये थोड़ी उंची है।

होंडा सिटी

होंडा सिटी

सिडान कारों के शौकीनों की नजर हमेशा से होंडा सिटी पर टिकी रहती है। फर्स्‍ट हैंड इस कार की कीमत उंची है, लेकिन जैसे ही ये पुराने कार बाजार में उतारी जाती है इसकी कीमत में जबरजस्‍त गिरावट देखने को मिलती है। शायद यही कारण है कि सेकेंड हैंड मार्केट में इसकी मांग ज्‍यादा है।

सुजुकी स्विफ्ट डिजायर

सुजुकी स्विफ्ट डिजायर

सुजुकी स्विफ्ट डिजायर, मारूति के इस कार ने जो कारनामा कर के दिखाया है वो अभी तक देश के किसी भी कार के नसीब में नहीं रहा। जी हां, कंपनी ने इस कार के कुल 10 लाख इकाईयों की बिक्री की है। इसी से आप इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते हैं।

सेकेंड हैंड मार्केट में है इन 10 कारों की धूम

मारूति सुजुकी वैगनआर भी सेकंड हैंड बाजार में अपनी उपयोगिता और कम कीमत के चलते खासी लोकप्रिय है। ये एक आदर्श फैमिली कार है, और यूज्‍ड मार्केट में ये आसानी से अच्‍छी कंडीशन में मिल जाती है।

ह्युंडई आई20

ह्युंडई आई20

प्रीमीयम हैचबैक कार शौकीनों के लिये ह्युंडई की बेहतरीन आई 20 काफी बेहतर साबित होती है। ह्युंडई का वर्षो का विश्‍वास, आकर्षक लुक और बेहतरीन परफार्मेंश ह्युंडई आई20 को सेकेंड हैंड बाजार में भी लोकप्रिय बनाये हुये है।

मारूति सुजुकी एसएक्‍स4

मारूति सुजुकी एसएक्‍स4

मारूति सुजुकी की मिड लेवल सिडान कार एसएक्‍स4 ने भारतीय बाजार में कुछ प्रदर्शन न कर सकी। भले ही इस कार को फर्स्‍ट हैंड खरीदार न मिले हों लेकिन सेकेंड हैंड बाजार में इस कार के खरीदारों की कमी नहीं है। ये कम कीमत में एक बेहतरीन सिडान कार है।

ह्युंडई वरना

ह्युंडई वरना

ह्युंडई वरना, की मांग भी सेकेंड हैंड बाजार में बेहतर है। हालांकि सिडान कारों की श्रेणी में डिजायर की मांग के आगे वरना काफी पिछे है। लेकिन जो लोग फ्लूडिक डिजाइन के शौकीन हैं उन्‍हें ये कार काफी पसंद आती है।

सेकेंड हैंड मार्केट में है इन 10 कारों की धूम

ह्युंडई एक्‍सेंट एक प्रीमियम सिडान कार है, और जो लोग कम कीमत में लग्‍जरी कार का मजा लेना चाहते हैं वो ज्‍यादातर ह्युंडई एक्‍सेंट को प्राथमिकता देते हैं। क्‍योंकि फर्स्‍ट हैंड में इस कार की कीमत जितनी उंची है सेकेंड हैंड कार बाजार में इसकी कीमत उतनी ही कम होती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Second hand (Used) car market is getting high in India. Here we are giving the list of top 10 best selling second hand cars in India.
Story first published: Thursday, July 30, 2015, 15:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X