टाटा ने पेश की दुनिया की सबसे सस्‍ती ऑटोमेटिक कार नैनो जेनएक्‍स

By Ashwani K

इंतजार की घडि़या हुई खत्‍म, आखिरकार देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी शानदार लखटकिया कार नैनो के नये जेनएक्‍स अवतार को पेश कर दिया है। भारतीय बाजार में कंपनी ने नैनो के नये जेनएक्‍स अवतार की शुरूआती कीमत 1.99 लाख रुपये और नये ऑटोमेटिक नैनो जेनएक्‍स एएमटी की कीमत 2.69 लाख रूपये तय की है।

बेहद ही शानदार लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी नर्इ टाटा नैनो जेनएक्‍स कई मामलों में पिछले मॉडल की तुलना में बेहतर और दमदार है। कंपनी ने इस कार में कई फेरबदल किये है जो कि नई नैनो जेनएक्‍स को अपने सेग्‍मेंट में बेहतर बनाता है। तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से जानते हैं इस नई टाटा नैनो जेनएक्‍स में क्‍या है खास।

नई नैनो जेनएक्‍स में बहुत कुछ है खास

नई नैनो जेनएक्‍स में बहुत कुछ है खास

नई नैनो जेनएक्‍स में सबसे खास बात ये है कि कंपनी ने इस कार में दो खास बदलाव किये हैं जिसकी मांग ग्राहक काफी दिनों से कर रहें थें।

ऑटोमेटिक गियर और बेहतरीन बूट स्‍पेश

ऑटोमेटिक गियर और बेहतरीन बूट स्‍पेश

कंपनी ने नई नैनो जेनएक्स में बेहतरीन एएमटी ऑटोमेटिक गियर शिफ्टींग तकनीकी और रियर हैच यानी की बेहतरीन स्‍पेस वाले डिग्‍गी का इस्‍तेमाल पहली बार किया है।

ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन के साथ पेश

ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन के साथ पेश

कंपनी ने नई नैनो जेनएक्‍स को मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वैरिएंट के साथ भी पेश किया है।

स्‍माइली फेस फ्रंट ग्रील

स्‍माइली फेस फ्रंट ग्रील

नई नैनो जेनएक्‍स के फ्रंट प्रोफाइल को और भी बेहतर बनाने के लिये कंपनी ने इसे स्‍माइली फेस थीम पर बनाये गये फ्रंट ग्रील से सजाया है।

पहली बार बेहतरीन लगेज रूम

पहली बार बेहतरीन लगेज रूम

नई नैनो जेनएक्‍स के ऑटोमेटिक वैरिएंट में कंपनी ने 95 लीटर और मैनुअल वैरिएंट में 110 लीटर की क्षमता का लगेज रूम दिया है।

ये है आकर्षक लगेज रूम

ये है आकर्षक लगेज रूम

इसके पहले नैनो में लगेज रूम नहीं था, जो कि नैनो का सबसे बड़ा ड्रा बैक था और इस बात की शिकायत कई ग्राहकों को थी।

स्‍पेश के साथ दमदार म्‍युजिक का साथ

स्‍पेश के साथ दमदार म्‍युजिक का साथ

कंपनी ने नई नैनो जेनएक्‍स में न केवल बेहतरीन स्‍पेस प्रदान किया है बल्कि इस कार में कंपनी ने 4 बेहतरीन सराउंड साउंड स्‍पीकर्स को शामिल किया है।

आरामदेह सफर

आरामदेह सफर

कंपनी ने इस में फ्रंट सीट पर बेहतरीन हेड रेस्‍ट का प्रयोग किया है जो सफर को आरामदेह बनाता है।

फोल्‍डेबल सीट

फोल्‍डेबल सीट

नई नैनो जेनएक्‍स की पिछली सीट को आप इच्‍छानुसार फोल्‍ड भी कर सकते हैं।

बेहतरीन लेग रूम

बेहतरीन लेग रूम

नई नैनो जेनएक्‍स को कंपनी ने बाहर से जितना छोटा बनाया है भीतर से ये कार उतनी ही ज्‍यादा स्‍पेस प्रदान करती है। आप इसके बेहतरीन लेग रूम को आसानी से देख सकते हैं।

फैब्रिक डोर ट्रीम और पॉवर विंडो

फैब्रिक डोर ट्रीम और पॉवर विंडो

कंपनी ने इस कार में फ्रंट पॉवर विंडो और कार के भीतर फैब्रिक डोर ट्रीम को शामिल किया है।

बेहतरीन स्‍टीयरिंग व्‍हील

बेहतरीन स्‍टीयरिंग व्‍हील

कंपनी ने नई नैनो में बेहतरीन नेक्‍स्‍ट जेनेरेशन स्‍टीयरिंग व्‍हील का प्रयोग किया है जो कि कंपनी हाल ही में कंपनी नई कार जेस्‍ट में भी शामिल किया था।

शानदार इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर

शानदार इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर

इस कार में कंपनी नये शानदार इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर का प्रयोग किया है, जिसमें माइलेज, डोर अजार, डीजीटल क्‍लॉक, साइड इंडिक्‍ेटर्स जैसे बेहतरीन लाईट आपको हर पल आगाह करते रहेंगे।

नया बेहतरीन म्‍युजिक सिस्‍टम

नया बेहतरीन म्‍युजिक सिस्‍टम

कंपनी ने इस कार में एम्‍फीस्‍ट्रीम म्‍युजिक सिस्‍टम का प्रयोग किया है, जो कि सफर के दौरान कार के भीतर बेहतरीन संगीत का माहौल तैयार करता है।

एसी वेंट्स

एसी वेंट्स

कार के भीतर बेहतरीन एसी वेंट्स को शामिल किया गया है, जो कि सफर को आरामदेह बनाने में पूरी मदद करता है।

गियर शिफ्ट

गियर शिफ्ट

दुनिया में पहली बार इतनी सस्‍ती ऑटोमेटिक कार को पेश किया गया है। ये मैनुअल ऑप्‍शन के साथ भी बाजार में उपलब्‍ध है।

रंगो की बेहतरीन दुनिया

रंगो की बेहतरीन दुनिया

नई टाटा नैनो जेनएक्‍स कुल 7 नये रंगों में बाजार में उपलब्‍ध है।

नई टाटा नैनो जेनएक्‍स के वैरिएंट और कीमत:

नई टाटा नैनो जेनएक्‍स के वैरिएंट और कीमत:

• टाटा नैनो जेनएक्‍स एक्‍सई : 1.99 लाख

• टाटा नैनो जेनएक्‍स एक्‍सएम : 2.29 लाख

• टाटा नैनो जेनएक्‍स एक्‍सटी : 2.49 लाख

• टाटा नैनो जेनएक्‍स एक्‍सएमए (एएमटी) : 2.69 लाख

• टाटा नैनो जेनएक्‍स एक्‍सटीए (एएमटी) : 2.89 लाख

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors has been launched all new Nano GenX AMT in Indian market, price at 2.69 lakhs. The new Nano GenX come up with lots of new features and technology. Here is all about new Nano GenX, pictures, features, specification etc.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X