टाटा मोटर्स भारतीय सेना को देगा 6x6 हाई मोबिलीटी वाहन

By Ashwani

अपने देश की सेना पर हम सभी को नाज है, हम सभी चाहते हैं कि देश की सेना ज्‍यादा से ज्‍यादा बेहतर और आधुनिक संसाधनों का प्रयोग करे ताकि हम और भी सशक्‍त हो सकें। ऐसा ही कुछ होने जा रहा है, जी हां देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स इंडियन आर्मी को कुल 1239 6x6 हाई मोबिलीटी वाहन देने जा रही है।

इसके लिये कंपनी और इंडियन आर्मी के बीच एक डील भी फाइनल हो चुकी है। भारतीय सेना ने हाल ही में 6x6 हाई मोबिलीटी वाहनों की मांग की थी, जिसमें मटैरियल हैंडलिंग क्रेन का प्रयोग किया गया हो। इसी के आधार पर इन वाहनों का निर्माण किया गया है।

आपको बता दें कि, देश में भारतीय सेना द्वारा किसी प्राइवेट फर्म को पहली बार इतना बड़ा ऑर्डर मिला है। इसके पहले अभी तक किसी भी वाहन निर्माता कंपनी को बल्‍क में ऑर्डर नहीं मिला था। टाटा मोटर्स ने अपने इस ऑर्डर को बखूबी पूरा करने के लिये इन बेहतरीन ऑल व्‍हील ड्राइव वाहनों का निर्माण किया है।

tata motors indian army, indian army vehicle

गौरतलब हो कि, भारतीय सेना ने इस वाहन का हर परिस्थितियों में परिक्षण किया है। हर मुश्किल दौर में इन वाहनों का प्रयोग किया गया है ताकि इसके गुणवत्‍ता की जांच सही ढंग से की जा सके। हर परिस्थितियों में खरा उतरने के बाद इन वाहनों को भारतीय सेना ने इन्‍हें प्रयोग में लाने की अनुमति दी है।

टाटा मोटर्स के इन 6x6 हाई मोबिलीटी वाहन की खुबियां:
– कॉमन गन टॉवर
– मल्‍टी बैरट रॉकेट लांचर
– मिसींग फायरिंग यूनिट
– मिसाइल सर्विस व्‍हीकल
– फिल्‍ड सर्विस व्‍हीकल
– सॉर्ट रेंज सरफेस टू एअर मिसाइल
– क्‍वीक रिएक्‍शन सरफेस टू एअर मिसाइल
– लो लेवल क्‍वीक रिएक्‍शन मिसाइल व्‍हीकल
– मीडियम रिकवरी व्‍हीकल

आपको बता दें कि, बहुत जल्‍द ही इन वाहनों को भारतीय सेना में शामिल कर दिया जायेगा और इनकी डीलिवरी कर दी जायेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors is set to provide the Indian Army with 1239 units of 6x6 high mobility vehicle. Tata Motors vehicles had to pass stringent testing by Indian Army.
Story first published: Saturday, July 11, 2015, 12:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X