नए अवतार में आ रही नैनो क्या बचा पाएगी टाटा की इज्जत?

By Ashwani

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की साख आज दांव पर लगी हुई है। जी हां, भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार वाहनों को पेश करने वाली कंपनी टाटा मोटर्स अपनी बहुचर्चित लखटकिया कार नैनो के नये जेन एक्‍स अवतार को आज बाजार में उतारने जा रही है। आपको बता दें कि, इसके पूर्व भी कंपनी ने अपनी इस कार को कई बार अपग्रेड कर के बाजार में पेश किया है, लेकिन ग्राहकों से कुछ खास प्रतिक्रिया ना मिलने के कारण एक बार फिर टाटा की खास दांव पर है।

tata nano genx launch

हालांकि लान्‍च होने से पूर्व किसी भी वाहन की सही कीमत नहीं बताई जा सकती है, लेकिन जानकारों का मानना है कि नई नैनो जेन एक्‍स की कीमत 2.25 लाख रुपये से लेकर 2.99 लाख रुपये के बीच होगी। कंपनी ने इस नये अवतार को कई आधुनिक तकनीकी और फिचर्स के साथ बाजार में उतारने की योजना बनाई है।

नई नैनो में पहले से बेहतर और बड़ा फ्यूल टैंक, स्पोर्ट मोड क्रीप फंक्शन जो कि भारी ट्रैफिक में काफी मददगार साबित होगा। वहीं इस कार में दो महत्‍वपूर्ण बदलाव किये गये हैं जो कि हो सकता है कि ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने में सक्षम हो। इस कार में कंपनी ने खुलने वाले बूट लीड का इस्‍तेमाल किया है इसके अलावा एएमटी ट्रांसमिशन इस कार की बड़ी विशेषता होगी।

अब देखना ये है कि रतन टाटा की ये ड्रीम प्रोजेक्‍ट नैनो का नया जेन एक्‍स अवतार ग्राहकों को कितना पसंद आता है। खैर ये तो वक्‍त की मुठ्ठी में कैद है लेकिन हम उम्‍मीद करते हैं कि नई नैनो को भी टाटा की अन्‍य कारों की ही तरह लोकप्रियता हासिल हो।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors will launch new Nano GenX AMT by today. There are two main changes that make the Nano GenX more desirable than ever before. First is the openable boot lid and the second will be their Easy Shift AMT transmission.
Story first published: Tuesday, May 19, 2015, 11:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X