पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 3.18 और 3.09 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि

By Radhika Thakur

पिछले कुछ महीनों से पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार घट रहे थे। 28 फरवरी 2015 को केन्द्रीय बजट प्रस्तुत होने के बाद यह घोषणा की गयी कि आधी रात से ईंधन के दामों में वृद्धि की जायेगी।

तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमशः 3.18 रूपये और 3.09 रूपये की वृद्धि करने का निर्णय लिया। इसका अर्थ है कि अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 60.49 रूपये और डीजल की कीमत 49.71 रूपये प्रति लीटर होगी। भारत में पिछले कुछ हफ़्तों में ईंधन की कीमतों में दुबारा वृद्धि हुई है।

petrol diesel price hike again

ईंधन की कीमतों में वृद्धि अंतरराष्ट्रीय रुझानों और मुद्रा विनिमय दर के कारण है। तेल कंपनियां भी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार के बराबर कीमत रखने की कोशिश कर रहे हैं ताकि उपभोक्ताओं को अधिकतम लाभ पहुंचाया जा सके। हालाँकि मौजूदा समय में ईंधन की कीमतों में बहुत तीव्र वृद्धि हो रही है और अधिकतर विशेषज्ञों को यह उम्मीद नहीं थी।

ब्रेंट क्रूड में 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जो 2009 से अब तक की सबसे अधिक वृद्धि है। वर्तमान में एक बैरल क्रूड ऑइल (कच्चे तेल) की कीमत 62.58 यू.एस.डी. या 3,873 रूपये है। पहले की कीमतों की तुलना में 2.53 यू.एस.डी. की वृद्धि हुई है। पिछले साल से ईंधन की कीमतें घटी हैं परंतु अब ऐसा लग रहा है कि यह स्थिर लाभ प्राप्त करने की दिशा में है।

भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अनियंत्रित कर दिया गया है तथा अंतरराष्ट्रीय मूल्यों के साथ सममूल्य रखने के लिए तेल कंपनियों को प्रत्येक पखवाड़े में तेल की कीमतों में संशोधन करना पड़ रहा है। हमारा ऐसा मानना है कि ईंधन की कीमतें स्थिर रूप से बढेंगी तथा हमें इन बढ़ती कीमतों से पहले की तुलना में थोडा आराम मिलेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Petrol & Diesel prices shoot through the sky with a hike of Rs 3.18 & 3.09 per litre, effective 28th February, 2015 midnight. Petrol to be dearer by Rs 3.18 & diesel by Rs 3.09 per litre.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X