निसान जल्‍द ही इंडिया में लॉन्‍च करेगा एक और छोटी कार

By Ashwani

जापानी कार निर्माता कंपनी निसान भारतीय बाजार में अपने कारों के रेंज में इजाफा करने की योजना पर लगातार काम कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने देश में अपनी लो कॉस्‍ट ब्रांड दैटसन के गो सीरीज को पेश किया उसके बात बीते दिनों कंपनी ने देश में अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार माइक्रा के नये लिमिटेड एडिशन एक्‍स-शिफ्ट को पेश किया था।

इस बार निसान भारतीय बाजार में अपनी एक और छोटी कार को लॉन्‍च करने की योजना बना रहा है। इस बारें में निसान इंडिया के प्रबंध निदेशक अरूण मल्‍होत्रा ने बताया कि, कंपनी सन 2017 तक इस कार को बाजार में पेश करेगी। इसके अलावा कार के बारें में उन्‍होनें कोई भी जानकारी साझा नहीं की है।

nissan small car plan for india

अब ये कार कैसी होगी, या फिर इस कार में किस प्रकार के इंजन का प्रयोग किया जायेगा, ये सब बातें वक्‍त की मुट्ठी में कैद है। लेकिन हम आपको बता दें कि, कंपनी अपनी इस कार को अपने दैटसन गो के प्‍लेटफार्म पर तैयार कर सकती है।

खैर हमारी नजर निसान के इस भविष्‍य के प्रोजेक्‍ट पर लगातार बनी हुई आप बस जुड़े रहिये हमारे साथ हम आपको ऑटोमोबाइल जगत से जुड़ी हर अपडेट से अवगत कराते रहेंगे। आप हमारे फेसबुक पेज से भी जुड़ सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Japanese car manufacturer Nissan will launch a new small car in the Indian Market by March.
Story first published: Thursday, July 9, 2015, 15:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X